मथुरा: आईजी ने कुम्भ मेला क्षेत्र का निरीक्षण कर परखी तैयारी ।

मथुरा-

वृंदावन में 16 फरवरी से आयोजित होने वाले वैष्णव कुंभ मेला की सुरक्षा व्यवस्था को लेकर पुलिस प्रशासन कोई कोर कसर नहीं छोड़ना चाहता है। इसके लिए पुलिस के उच्च अधिकारियों द्वारा लगातार तैयारियों की निगरानी की जा रही है। इसी श्रंखला में बुधवार को आईजी ए सतीश गणेश कुम्भ मेला स्थल पर पहुंचे। जहां उन्होंने एसएसपी डॉक्टर गौरव ग्रोवर व अन्य अधिकारियों के साथ कुंभ मेला क्षेत्र में निरीक्षण कर तैयारियों को देखा और अधिकारियों को आवश्यक दिशानिर्देश दिए। आईजी ए सतीश गणेश ने बताया कि कुम्भ मेला को ऐतिहासिक, सफल व सुरक्षित बनाने के लिए मेला क्षेत्र में चप्पे चप्पे पर पुलिसबल तैनात रहेगा। साथ ही शाही स्नान के दौरान रिवर पुलिस, गोताखोर एवं ड्रोन कैमरे से निगरानी की व्यवस्था की जाएगी। वहीं एसपी ट्रैफिक व अन्य अधिकारियों को यातायात व्यवस्था बेहतर बनाने के निर्देश दिए हैं जिससे मेला में आने वाले श्रद्धालुओं को किसी प्रकार की असुविधा ना हो।

UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें