मथुरा: हाथरस के बूलगढ़ी में पीड़िता के घर पहुंचे रालोद के पूर्व सांसद जयंत चौधरी के साथ पुलिस द्वारा किए गए लाठीचार्ज के विरोध में रालोद और किसानों ने नौहझील पर बाजना तिराहे पर धरना प्रदर्शन करते हुए जाम लगा दिया। जाम की सूचना पर इलाका पुलिस के साथ-साथ सर्किल का पुलिस फोर्स मौके पर पहुंचा। जहां सीओ और एसडीएम की मौजूदगी में रालोद कार्यकर्ताओं ने योगी और मोदी का पुतला दहन किया। रालोद कार्यकताओं के सामने पुलिस बेबस नजर आई।
इस दौरान लाठीचार्ज में शामिल पुलिसकर्मियों पर कार्यवाही की मांग को लेकर सीओ को ज्ञापन दिया गया। धरने में रालोद के सैकड़ों कार्यकर्ता मौजूद रहे। रालोद कार्यकर्ता और वरिष्ठ पदाधिकारियों का आरोप था कि किसान मसीहा चौधरी चरण सिंह के पोते जयंत चौधरी पर जिस तरह पुलिस ने बर्बरता से लाठी चार्ज किया है वह निंदनीय है और इसकी लोकदल घोर निंदा करता है।
अगर दोषी पुलिसकर्मियों पर कार्यवाही नहीं हुई तो लोकदल एक उग्र आंदोलन करेगा। तो वही पुतला दहन के दौरान हाथों में बाल्टी लेकर जलते हुए पुतलों पर पानी डालते हुए पुलिस बेबस नजर आई।
रिपोर्ट: जय शाश्वत