मथुरा- जानें क्यों लगभग एक साल से किस समस्या को झेल रहे ग्रामीण आखिरकार घरों से बाहर निकल कर सड़कों पर आ खड़े हुए?
मथुरा- तीन लोक से न्यारी मथुरा का जब नाम लिया जाता है तो सबसे पहले वृन्दावन धाम का जिक्र जरूर आता है । क्योंकि ये भगवान श्रीकृष्ण की लीलाओं से सजी हुई नगरी है । यही कारण है कि प्रदेश के मुखिया आदित्यनाथ योगी अपने भाषणों में अनेकों बार अयोध्या काशी के बाद मथुरा का जिक्र करते नजर आते हैं । लेकिन योगिराज की इस मथुरा नगरी को बद से बदतर बनाने का जिम्मा मानो यहां के प्रशासन ने ले लिया हो । जी हां ये हम नही यहां की ताजा तस्वीरें खुद वयां कर रहीं हैं । जिन्हें देखकर आप खुद मथुरा प्रशासन की नाकामयाबी पर सवाल उठाते नजर आएंगे ।
इन तस्वीरों को देखने का बाद लगभग एक साल से इस समस्या को झेल रहे ग्रामीण आखिरकार घरों से बाहर निकल कर सड़कों पर आ खड़े हुए और अपनी समस्याओं के निस्तारण की मांग करने लगे । जिसके लिए ग्रामीणों ने वृन्दावन – गोवर्धन मार्ग पर जाम भी लगा दिया । जाम की सूचना पर पुलिस और प्रशासन के आला अधिकारी मोंके पर पहुंच गए । DSP प्रवीण मलिक , नायब तहसीलदार राजकुमार भास्कर , NHAI के इंजीनियर राहुल और लोकेश शर्मा सहित नगर निगम इंस्पेक्टर सुभाष सिंह पहुंचे । आलाधिकारियों के 10 दिन में निस्तारण के अस्वासन पर ग्रामीणों द्वारा जाम को खोल दिया गया ।
Report – Jay