Uttar Pradesh News, UP News ,Hindi News Portal ,यूपी की ताजा खबरें
Uttar Pradesh

मथुरा: बिहारी मंदिर में मंदिर खुलने के बाद भक्तों का जनसैलाब उमडा

मथुरा: वृंदावन के सुप्रसिद्ध बांके बिहारी मंदिर में मंदिर खुलने के बाद भक्तों का जनसैलाब उमड़ पड़ा। इस दौरान सोशल डिस्टेंसिंग की खुलकर धज्जियां उड़ाई गई। अपने आराध्य के दर्शन करने के लिए भक्त एक दूसरे के धक्का देते हुए आगे बढ़ने की कोशिश करते दिखाई दिए।

बता दें कि कोविड-19 के चलते 22 मार्च को सरकार द्वारा सभी मंदिरों को बंद कर दिया गया था जिसके बाद आज दर्शनार्थियों के लिए मंदिर खोले गए हैं लेकिन मंदिर खुलने की सूचना से भक्तों का जनसैलाब उमड़ पड़ा और मंदिर प्रांगण के बाहर सैकड़ों की तादाद में भक्त खचाखच गली में खड़े दिखाई दिए।

हालांकि मंदिर खोलने से पहले कई दिन से जिला प्रशासन द्वारा इसको लेकर तैयारियां की जा रही थी कि मंदिर में आखिर किस तरह से भक्तों को दर्शन कराया जाए क्योंकि काफी लंबे समय के बाद मंदिर खुलने के बाद भक्तों की तादाद एकदम से बढ़ सकती है।

जहां भक्त दर्शन के लिए पहुंच गए हैं लेकिन जिला प्रशासन द्वारा की गई व्यवस्था पूरी तरह ध्वस्त नजर आई जहां भक्त सोशल डिस्टेंसिंग पूरी तरह धज्जियां उड़ाते नजर आए। मंदिर परिसर के बाहर सुरक्षा व्यवस्था के लिहाज से एक भी सुरक्षाकर्मी नजर नहीं आया। बस चारों ओर भक्तों की भीड़ और बांके बिहारी के जय कारे गूंजते दिखाई दे रहे हैं।

इनपुट: जय

Related posts

गाज़ियाबाद में 10 किलो सोना लूट का मामला, मेरठ पुलिस और गाज़ियाबाद क्राईम ब्रांच पहुँची खुलासे के करीब, बदमाशों को मुखबरी करने वाला नौकर हिरासत में, नौकर की शिनाख्त पर पुलिस बदमाशो के करीब पहुँची, बदमाशों की गिरफ्तारी और सोना बरामदगी में जुटी पुलिस जल्द होगा बड़े लूटकांड का खुलासा, मेरठ से दिल्ली लेकर जा रहा था व्यापारी सोना.

Ashutosh Srivastava
6 years ago

बिजनौर: अज्ञात वाहन की टक्कर से बाइक सवार की मौत, एक गंभीर

Short News
6 years ago

नवविवाहिता ने लगाई फांसी, परिजनों ने लगाया दहेज उत्पीड़न का आरोप

Bharat Sharma
6 years ago
Exit mobile version