उत्तर प्रदेश में अभी हाल में ही संपन्न हुए नगर निकाय के चुनाव के बाद 652 नगर निकायों के लिए चुने गए 16 मेयर सहित चैयरमैन और सभासद ने आज पूरे प्रदेश भर में शपथ ली। नगर निगमों के मेयर को शपथ वहां के मंडलायुक्त ने दिलाई, जबकि चेयरमैनों को उस जिले के डीएम या उनके द्वारा नामित एडीएम या एसडीएम ने शपथ दिलाई। शपथ लेने के बाद सभी मेयर व चैयरमैन लखनऊ आएंगे। यहां (लखनऊ) पहली बार सरकार की तरफ से 13 दिसंबर यानि कल एक कार्यशाला का आयोजन किया गया है।
मथुरा में घूंघट में महिलाओं ने ली शपथ
- शपथ ग्रहण समारोह की कड़ी में विश्व विख्यात धार्मिक नगरी गोवर्धन में नवनिर्वाचित नगर पंचायत में लोकतंत्र का नायाब चेहरा देखने को मिला।
- यहां कई नव निर्वाचित महिला पार्षदों ने घूंघट की ओट में पद और गोपनीयता की शपथ ली।
- महिलाओं को घूंघट में देख कर लोग कह रहे थे कि मथुरा की इस परंपरा की पूरी दुनिया में चर्चा होती है।
- रंगबिरंगी साड़ी पहने महिलाओं का उनके समर्थकों ने माला पहनकर स्वागत किया।
- इसके बाद सभी को शपथ दिलाई गई।
- महिलाओं ने घूंघट की ओट में शपथ लेकर अपने क्षेत्र में बेहतर काम करने का क्षेत्रवासियों से वादा किया।
- मथुरा-वृन्दावन नगर निगम के पहले महापौर डॉ. मुकेश आर्य बन्धु और पार्षदों के मथुरा स्थित जुबली पार्क में शपथ ग्रहण समारोह में ऊर्जा मंत्री एवं प्रदेश सरकार के प्रवक्ता श्रीकांत शर्मा भी मौजूद रहे।
कल सीएम योगी मेयरों व चेयरमैनों को देंगे मंत्र
- बता दें कि कल यानि बुधवार को गोमती नगर स्थित इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान में एक कार्यशाला का आयोजन किया गया है।
- इस कार्यशाला में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ नव निर्वाचित मेयरों व चेयरमैनों को संबोधित करेंगे।
- कार्यशाला में नवनिर्वाचित मेयर व चेयरमैनों के अलावा नगर आयुक्त और अधिशासी अधिकारियों को भी बुलाया गया है।
- इस अवसर मुख्यमंत्री भी उन्हें एक सफल जनप्रतिनिधि बनने का “मंत्र” देंगे।
- बता दें कि मेयरों के शपथ ग्रहण समारोह में प्रदेश सरकार के मंत्री भी मौजूद रहे।
- बता दें कि निकाय चुनावों में भाजपा के 16 में से 14 मेयर, 198 में 70 नगर पालिका अध्यक्ष और 438 में से 100 नगर पंचायत अध्यक्ष निर्वाचित हुए हैं।