केंद्र सरकार द्वारा तीनों कृषि बिल वापस लिए जाने के खुशी में मथुरा में किसानों ने एक रैली निकाली जिसका शुभारंभ मथुरा की सांसद हेमा मालिनी ने किया।

मथुरा-

केंद्र सरकार द्वारा तीनों कृषि बिल वापस लिए जाने के खुशी में मथुरा में किसानों ने एक रैली निकाली जिसका शुभारंभ मथुरा की सांसद हेमा मालिनी ने किया।मथुरा के गोविंद नगर इलाके के महाविद्या तिराहे से निकाली गई किसान रैली को संबोधित करते हुए मथुरा की सांसद हेमा मालिनी ने कहा कि हमारे प्रधानमंत्री जी हमेशा किसानों के हितों का पूरा ख्याल रखते हैं| उन्होंने कहा कि आज प्रकाश पर्व के अवसर पर प्रधानमंत्री ने तीनों कृषि बिलों को वापस लेने की घोषणा की है इससे वह खुश हैं| उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी हमेशा किसानों के हितों के लिए काम करते रहे हैं उन्होंने कहा कि हमारे उत्तर प्रदेश के किसान तो इस बिल से खुश थे लेकिन कुछ जगह किसान इससे खुश नहीं थे । आज प्रधानमंत्री ने इसे वापस ले लिया है जब भी किसानों के लिए कोई काम होता है तो मुझे खुशी होती है| उन्होंने कहा कि कुछ समय पूर्व किसानों की ओलावृष्टि से फसल बर्बाद हुई थी तब भी मैं किसानों को लेकर वित्त मंत्री के पास गई थी और उनको मुआवजा दिलवाने के लिये कहा था ।किसानों की यह रैली गोविंद नगर से शुरू होकर डीग गेट ,भूतेश्वर आदि स्थानों पर रवाना होते हुए समाप्त हुई|

Report- Jay

UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें