मथुरा- कोरोना की तीसरी लहर की संभावना को देखते हुए सांसद हेमा मालिनी ने आज निरीक्षण किया

मथुरा-

कोरोना की तीसरी लहर की संभावना को देखते हुए सांसद हेमा मालिनी ने आज महिला जिला चिकित्सालय में बच्चों के लिए बनाए जाने वाले पीपी वार्ड का निरीक्षण किया और अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए।

बता दें कि सांसद हेमा मालिनी लंबे समय के बाद मथुरा आई हैं जहां उन्होंने सरकार द्वारा जनपद में किए जा रहे विकास कार्यों की समीक्षा करते हुए निरीक्षण किया उसी के तहत आज उनके द्वारा जिला अस्पताल में बनाए जा रहे पीपी वार्ड का निरीक्षण किया और संबंधित अधिकारियों को आदेशित करते हुए कहा कि वैज्ञानिकों द्वारा कोरोना की तीसरी लहर की संभावना जताई जा रही है जिसमें गर्भवती महिला एवं छोटे बच्चों पर असर पड़ने की आशा जताई जा रही है इन सभी की रोकथाम के लिए शासन द्वारा पहले से ही इंतजाम किए जा रहे हैं जिसमें महिला जिला चिकित्सालय में बच्चों की सुरक्षा के लिए बनाए गए पीपी वार्ड का निरीक्षण किया एवं अधिकारियों को और अधिक सुविधा मुहैया कराने के लिए निर्देश दिए हैं। निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी नवनीत सिंह चहल, मुख्य चिकित्सा अधिकारी रचना गुप्ता, सिटी मजिस्ट्रेट जवाहर सिंह एवं अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।

Report -Jay

UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें