Uttar Pradesh News, UP News ,Hindi News Portal ,यूपी की ताजा खबरें
Uttar Pradesh

Exclusive- मथुरा-एक करोड़ पांच लाख रू. की हुई लूट का मथुरा पुलिस ने खुलासा कर लिया है।

मथुरा-एक करोड़ पांच लाख रू. की हुई लूट का मथुरा पुलिस ने खुलासा कर लिया है।

मथुरा-

Special Report: मथुरा-एक करोड़ पांच लाख रू की हुई लूट का पुलिस ने खुलासा  कर लिया है।

दस दिन पूर्व शहर कोतवाली क्षेत्र में बुलियन व्यापारी से एक करोड़ पांच लाख रू. की हुई लूट का पुलिस ने खुलासा करते हुए घटना में शामिल चार बदमाशों सहित सात बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया है। लूटी धनराशि में से 44 लाख 86 हजार रू. बरामद कर लिए है। वहीं मुख्य आरोपी अरविंद अभी फरार चल रहा है जिस पर एडीजी राजीव कृष्ण ने एक लाख रुपये का इनाम घोषित किया है|

घटना के सम्बन्ध में गुरूवार को पुलिस लाइन में हुई पत्रकार वार्ता में अपर पुलिस महानिदेशक आगरा राजीव कृष्ण ने बताया कि इस लूट की घटना में चांदी का काम करने वाले एक व्यक्ति द्वारा रूपयों को बैंक में जमा करने की बदमाशों को सूचना दी गई थी। उसका नाम कोमल पुत्र बनवारी है जो महादेव घाट थाना सदर बाजार का निवासी है जिसे गिरफ्तार कर लिया गया है। इसके पास से पुलिस ने लूट के 50 हजार रुपये बरामद किये है। लूट नीतेश पुत्र गिरप्रसाद, तरूण चौधरी पुत्र अर्जुन, जीतू उर्फ जितेन्द्र पुत्र हरीश्चन्द्र निवासी ग्राम भवोकरा जेवर एवं अरविन्द उर्फ माया पुत्र डम्बर सिंह नि. विनोबा नगर थाना सादाबाद शामिल है। जीतू,तरूण,अरविन्द तीनों शातिर किस्म के बदमाश है|
गिरफ्तार बदमाशों ने पूछताछ में बताया कि 17-17 लाख रू.हम तीनों ने आपस में बांट लिए, शेष रकम नीतेश ले गया। बताया जाता है बदमाशों ने लूटी धनराशि में से काफी रकम अपने जीजा, पिता-माता आदि को बांट दिए।
वहीं लूट का मुख्य आरोपी अरविंद अभी पुलिस की पकड़ से दूर है जिस पर एडीजी राजीव कृष्ण ने एक लाख रुपये का इनाम घोषित किया है|

Report – Jay

Related posts

सौर ऊर्जा से उत्तर प्रदेश के गाँव होंगे रोशन : सीएम अखिलेश

Shashank
9 years ago

video blue whale: टास्क के लिए छात्र ने लगाई फांसी

Sudhir Kumar
8 years ago

मंदिर के गेट पर लटकते मिले बाबा के शव के मामले में मौनी महाराज का बयान

UP ORG Desk
6 years ago
Exit mobile version