मंगलवार को जिला अस्पताल से चंद कदमों की दूरी पर सरकारी एंबुलेंस 108 अचानक चलते-चलते बंद

मथुरा-

मंगलवार को जिला अस्पताल से चंद कदमों की दूरी पर सरकारी एंबुलेंस 108 अचानक चलते-चलते बंद हो गई। आए दिन कहीं ना कहीं शहर में आपको एंबुलेंस 108 में कर्मचारी धक्का लगाते हुए दिख जाएंगे। वही जब एंबुलेंस खुद ही बीमार है तो बीमार मरीज को लेने के लिए कैसे जाएंगे। बताया गया है कि 108 एंबुलेंस मरीज को लेने के लिए जा रही थी और जिला अस्पताल से निकलते ही विकास मार्केट के समीप जाकर एंबुलेंस ने दम तोड़ दिया। कर्मचारियों ने धक्का देकर बमुश्किल एंबुलेंस को जिला अस्पताल के अंदर तक पहुंचाया। जब एंबुलेंस के चालक से एम्बुलेंस खराब होने की वजह पूछी गई तो एंबुलेंस चालक कैमरे से बचता नजर आया।
वहीं नोडल अधिकारी डॉक्टर भूदेव सिंह से जब एंबुलेंस खराब होने के बारे में पूछा गया तो उन्होंने एंबुलेंस को दुरुस्त कराने के निर्देश पहले से ही दिए गए हैं और जल्द ही एंबुलेंसों को दुरुस्त करा दिया जाएगा।
जिला अस्पताल में खड़ी हुई एंबुलेंस 108 और 102 आपको कहीं ना कहीं किसी ना किसी चौराहे पर खराब होती हुई दिख जाएगी। मेंटीनेंस की कमी और अधिकारियों की लापरवाही की वजह से सरकारी एंबुलेंस दम तोड़ती हुई नजर आ रही है। सरकार करोड़ों रुपए स्वास्थ्य व्यवस्थाओं को दुरुस्त करने के लिए खर्च करती है लेकिन स्वास्थ्य व्यवस्था है लगातार लचर नजर आ रही हैं।

UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें