मथुरा: केंद्र सरकार द्वारा 5 जून को लागू किए गए अध्यादेशो को लेकर भारतीय किसान यूनियन के बैनर तले आज किसानों ने मथुरा जनपद के मांट तहसील इलाके के बाजना गौमत रोड को जाम कर विरोध प्रदर्शन किया।
#मथुरा :भारतीय किसान यूनियन ने किया रोड़ जाम
केंद्र सरकार द्वारा किसान अध्यादेश पारित करने के विरोध में किया रोड़ जाम
रोड़ जाम कर एसडीएम को सौंपा ज्ञापन
राया नौहझील रोड़ पर नौहझील और मांट थाना क्षेत्र किया गया रोड़ जाम। @mathurapolice pic.twitter.com/rPSTvKMJLE— UttarPradesh.ORG News (@WeUttarPradesh) September 25, 2020
किसान नेताओं ने बताया कि केंद्र सरकार द्वारा 5 जून को लागू किए अध्यादेश का सभी जगहों पर किसान विरोध कर रहे हैं, सरकार किसान अध्यादेश को एक देश एक बाजार के रूप में कृषि सुधार की दिशा में एक बढ़ता कदम बता रही है, वहीं भारतीय किसान यूनियन इन अध्यादेश को कृषि क्षेत्र में कंपनी राज के रूप में देख रही है।
किसान आवाज उठा रहे हैं आवाज।
जगह जगह पर किसान आवाज उठा रहे हैं और विरोध कर रहे हैं, किसानों की मुख्य मांगे हैं कि कृषि और किसान विरोधी तीनों अध्यादेश को तुरंत वापस लिया जाए,न्यूनतम समर्थन मूल्य को सभी फसलों पर लागू करते हुए कानून बनाया जाए, समर्थन मूल्य से कम पर फसल खरीदी हो तो उसे अपराध की श्रेणी में शामिल किया जाए, डीएपी खाद के दामों में वृद्धि को कम किया जाए, अगर सरकार हमारी मांगे नहीं मांनेगी तो हम आगे भी आंदोलन करने के लिए बाध्य होंगे,किसानों के प्रदर्शन की सूचना पाकर एसडीएम मांट और सीओ मांट मौके पर पहुंच गए, किसान यूनियन के नेताओं ने अपनी मांगों को लेकर एसडीएम मांट को ज्ञापन सौंपा।
इनपुट- जय