मथुरा। मथुरा के थाना कोसीकलां पुलिस को आज एक बड़ी सफलता हाथ लगी है जब इलाके से अबैध हथियार बनाने की फैक्ट्री पर छापा मारा गया जहां से 5 बनी हुई बंदूक बरामद की है वहीं अबैध बन्दूक बनाने वाले दो लोगों को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया है ।

मथुरा के थाना कोसीकलां पुलिस ने अवैध हथियारो की खरीद फरोख्त करने वाले दो आरोपी गिरफ्तार किए है जिनमे मुब्बा उर्फ मुबारिक पुत्र कल्लू निवासी नगला उटावर थाना कोसीकलां मथुरा उम्र करीब 30 वर्ष है तो दूसरा उम्मर पुत्र शिब्बर निवासी नगला सिरौली थाना कोसीकलां शामिल है जिनके कब्जे से 5 फैक्ट्री मैं बनाई गई बन्दूक (04 SBBL एवं 01 DBBL ) सहित चौकी बांगर तिराहा थाना क्षेत्र कोसीकलां से गिरफ्तारी के बाद बरामद की।

इसके साथ ही अवैध रूप से हो रही असलाह की खरीद फरोख्त के आरोप में 12 सितंबर को भी गांव नगला उटावर के इब्बर व सद्दाम उपरोक्त को 08 अवैध पिस्टल/रिवाल्वर/तमंचे व कारतूसो सहित गिरफ्तार कर जेल भेजा गया था ।

इनपुट-जय

UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें