मथुरा-घर की छत काटकर की गई चोरी का मथुरा पुलिस ने किया खुलासा दो चोर गिरफ्तार 80 प्रतिशत माल बरामद|
मथुरा-
थाना शहर कोतवाली क्षेत्र में हाल ही के दिनों में दो अज्ञात चोरों द्वारा घर की छत काटकर की गई चोरी का मथुरा पुलिस ने किया खुलासा दो चोर गिरफ्तार 80 प्रतिशत माल बरामद
आपको बता दें कि 26/ 27 अगस्त की रात में दो अज्ञात बदमाशों द्वारा थाना कोतवाली क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले आनंद धाम कॉलोनी में थान सिंह के घर को निशाना बनाते हुए घर की छत काटकर लाखों रुपए की चोरी की घटना को अंजाम दिया गया था जिसका पुलिस ने 15 दिन बाद खुलासा कर दिया है| वहीं एसएसपी डॉ गौरव ग्रोवर द्वारा बताया गया कि थान सिंह ने अपनी पुत्री की शादी के लिए सोने चांदी के आभूषण बनवा कर रखे जिन्हें चोर चुरा ले गई थे साथ ही घर में रखी हुई 15000 नगद राशि व दो मोबाइल पर भी चोरों ने हाथ साफ किया था जिसका पुलिस ने आज खुलासा कर दिया और चोरी का 80% माल बरामद किया है| वहीं एसएसपी डॉ गौरव ग्रोवर ने यह भी बताया कि पूर्व में इन दोनों चोरों का अपराधिक इतिहास है पुलिस की गिरफ्त में आए यह दोनों युवक जमील उर्फ छोटे व आबिद है जिन्हें पुलिस ने कानूनी कार्यवाही कर जेल भेज दिया है|
Report – Jay