मथुरा- श्रीकृष्ण जन्माष्टमी के लिए ब्रज में तैयारी शुरू हो गई है ।

मथुरा-

भगवान श्रीकृष्ण जन्माष्टमी का त्योहार श्री कृष्ण जन्मभूमि, ठाकुर बांकेबिहारी मंदिर, द्वारिकाधीश मंदिर समेत सम्पूर्ण बृजमंडल में 30 अगस्त को जनमोत्स्व मनाया जाएगा। श्रीकृष्ण जन्माष्टमी के लिए ब्रज में तैयारी शुरू हो गई है और मंदिरों को सजाया-संवारा जा रहा है।

श्री कृष्ण जन्मस्थान सेवा संस्थान के सचिव कपिल शर्मा ने बताया कि श्री कृष्ण जन्मभूमि पर श्री कृष्ण जन्माष्टमी 30 अगस्त को मनाई जाएगी। महोत्सव को भव्य और आकर्षक बनाने को लेकर संस्थान के सदस्य तैयारियों में जुट गए है।
श्रीकृष्ण जन्माष्टमी की तैयारियों सुरक्षा व्यवस्था जनपद को तीन जोन और 28 सेक्टरों में बांट दिया गया है। तीन जोन और 16 सेक्टर श्रीकृष्ण जन्मस्थान की व्यवस्था के लिए बनाए गए हैं। जबकि इसके अलावा 12 सेक्टरों में जनपद के बाकी सभी मंदिर और तीर्थ स्थलों की सुरक्षा और प्रशासनिक व्यवस्था रहेगी। इस तरह संपूर्ण व्यवस्थाओं की कमान करीब 83 मजिस्ट्रेट संभालेंगे। इसमें आठ रिजर्व रहेंगे। इसके लिए जोनल और सेक्टर मजिस्ट्रेट बाहरी जनपदों से भी बुलाए गए हैं।
श्रीकृष्ण जन्माष्टमी पर वृंदावन में भारी भीड़ की संभावनाओं को देखते हुए ठाकुर श्रीबांकेबिहारी मंदिर में अभेद सुरक्षा व्यवस्था का खाका खींचा जा रहा है। भीड़ को देखते हुए ठाकुरजी के दर्शन की वनवे व्यवस्था होगी। व्यवस्था के तहत श्रद्धालुओं को एक गेट से प्रवेश और दूसरे गेट से निकासी दी जाएगी। सीसीटीवी कैमरों से नजर रखी जाएगी। वहीं श्रीकृष्ण जन्मस्थान पर भगवान श्रीकृष्ण के जन्म को लेकर रात 11 बजे से 1:30 बजे तक दर्शन होंगे|

Report – Jay

 

UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें