मथुरा: उत्तर प्रदेश के हाथरस जिले में दलित युवती के साथ रेप और फिर उसकी मौत के बाद मचे हंगामे के बाद प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्य नाथ ने हाथरस में विपक्ष पर जहां हंगामा करने का आरोप लगाया। वहीं उन्होंने ये भी आशंका व्यक्त की थी कि कुछ लोग या संगठन हाथरस में जातीय दंगा कराने की साजिश रच रहे है। जिसके बाद चौकन्नी हुई यूपी पुलिस ने जहां सभी जिलों में संदिग्ध लोगों की जांच पड़ताल शुरू कर दी।
वहीं मथुरा के थाना मांट इलाके में यमुना एक्सप्रेसवे पर मांट टोल के पास पुलिस की चल रही चेकिंग में दिल्ली से एक गाड़ी में हाथरस जा रहे चार लोगों को हिरासत में लिया। जिनसे तलाशी में जहां कुछ संदिग्ध ऑडियो सामग्री मिली वहीं कुछ ये भी जानकारी हुई कि वह पीएफआई जैसे संगठन से जुड़े है।
जिन पर मांट थाना में संगीन धाराओं में मुकदमा दर्ज किया है तथा ये भी जानकारी हुई है कि इनपर देश द्रोह जैसी धाराएं भी लगाई गई है। इन चारों आरोपियों में अतीक उर्रहमान निवासी नगला रतनपुरी मुजफ्फरनगर नगर ,सिद्दकी निवासी बेगारा थाना मल्लपुरम,मसूद निवासी जवरल बहराइच ,के साथ आलम पुत्र लाइक पहलवान निवासी घेर खान थाना कोतवाली रामपुर शामिल है।
जिन्हें पुलिस ने कोर्ट में पेश किया जहां से कोर्ट ने उन्हें 14 दिन की रिमांड पर भेज दिया है तथा पुलिस उनसे अब ये जानने की कोशिश करेगी कि आखिर उन्हें किस तरह से अपनी साजिश को अंजाम देना था और कहाँ से उन्हें फंडिंग के साथ अन्य सहायता मिलती है।
इनपुट: जय