मथुरा-बाजना स्थित इंटर कॉलेज में स्थानीय मांगो को हल किये जाने एवं तीन कृषि बिलों के खिलाफ चल रहा धरना आज समाप्त
मथुरा-
बाजना स्थित इंटर कॉलेज में स्थानीय मांगो को हल किये जाने एवं तीन कृषि बिलों के खिलाफ चल रहा धरना आज समाप्त कर दिया गया है ।आज धरना स्थल पर पहुंचे जिलाधिकारी नवनीत चहल एवं एसएसपी डॉ गौरव ग्रोवर ने किसान नेता रामबाबू कटेलिया को स्थानीय समस्याओं को हल किये जाने का आश्वासन देकर धरना समाप्त करा दिया । भारतीय किसान कल्याण समिति के बैनर तले किसानों की स्थानीय मांगो को लेकर एवं दिल्ली में चल रहे किसान आंदोलन का समर्थन में बाजना के मोरकी इंटर कॉलेज में किसानों द्वारा किसान नेता रामबाबू कटेलिया के नेतृत्व में धरना दिया जा रहा था। आज जिला प्रशासन ने धरना स्थल पर पहुंचकर किसान नेता राम बाबू कटैलिया का ज्ञापन लेकर उन्हें स्थानीय समस्या शीघ्र हल किए जाने के आश्वासन के बाद धरना समाप्त करा दिया। जिलाधिकारी नवनीत चहल एवं एसएसपी डॉ गौरव ग्रोवर का कहना है कि किसानों द्वारा स्थानीय मांगों को लेकर धरना दिया जा रहा था जिन्हें शीघ्र हल किए जाने के आश्वासन दिए जाने के बाद धरना समाप्त कर दिया गया है। इस बारे में किसान नेता रामबाबू कटेलिया का कहना है कि स्थानीय मुद्दों एव कृषि बिल को लेकर धरना दिया गया था जिला प्रशासन के अधिकारियों जिनमें जिलाधिकारी सहित सभी अधिकारी शामिल थे के आश्वासन के बाद धरना स्थगित कर दिया गया है । उनका कहना है कि उनकी मांग पूरी नहीं की गई तो फिर धरना शुरू कर दिया जाएगा।