रविवार को गंगा दशहरा के पावन अवसर पर देश भर में गंगा स्‍नान कर लोगों ने पूजा-अर्चना की। इस मौके पर राजस्‍थान से मथुरा में गंगा स्‍नान कर घर को लौट रहे श्रद्धालुओं का वाहन भीषण सड़क हादसे का शिकार हो गया। इस हादसे में 18 से ज्‍यादा श्रद्धालु घायल हो गए हैं। इनमें से 5 घायलों की हालत काफी गंभीर बनी हुई है।

https://www.youtube.com/watch?v=kn8ZNktolmQ&feature=youtu.be

ये भी पढ़ें: तस्‍वीरें: इस तरह होने वाले रेल हादसों का जिम्‍मेदार कौन…?

क्‍या है पूरा मामला

  • रविवार को पूरे देश भर में गंगा दशहरा पर्व मनाया गया।
  • इस मौके पर श्रद्धालु गंगा नदी में नहाकर अपने पापों का प्रायश्चित और पूजा-अर्चना करते हैं।
  • वहीं, राजस्‍थान से करीब 22 श्रद्धालु मथुरा में गंगा स्‍नान करने के लिए आए थे।
  • मथुरा में यमुना नदी में नहाकर लौट रहे श्रद्धालुओं की गाड़ी कासगंज के पास सड़क‍ हादसे का शिकार हो गई।
  • श्रद्धालुओं के वाहन में सामने से आ रही तेज रफ्तार ट्रक ने टक्‍कर मार दी।
  • गाड़ी में टक्‍कर मारने के बाद ट्रक पेड़ से जाकर टकरा गया और श्रद्धालुओं से भरा वाहन सड़क पर पलट गया।
  • इस सड़क हादसे में 18 से श्रद्धालु घायल हुए हैं और 5 की हालत काफी गंभीर है।
  • घायलों को स्‍थानीय पुलिस और लोगों की मदद से जिला अस्‍पताल में भर्ती कराया गया।
  • डॉक्‍टर ने बताया है कि 5 श्रद्धालुओं की हालत काफी गंभीर बनी हुई है जबकि अन्‍य की हालत सामान्‍य है।
  • बताया जा रहा है कि हादसा ट्रक ड्राइवर की गलती से हुआ है।
  • वहीं, घटना के बाद से ट्रक चालक अपनी ट्रक छोड़कर फरार है।
  • पुलिस ने ट्रक और श्रद्धालुओं की गाड़ी को कब्‍जे में ले लिया है।ये भी पढ़ें: मानव कल्याण सेवा समिति में बच्चों के साथ किया गया अमानवीय व्यवहार!
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें