मथुरा: वृंदावन के विश्व प्रसिद्ध ठाकुर बांकेबिहारी मंदिर के पट आम दर्शनार्थियों के लिए कोरोनाकाल के चलते सात माह बाद खुलने के साथ ही दो दिन बाद पुनः बंद किए जाने से श्रद्धालु भक्तों के साथ साथ व्यापारी एवं अन्य समाज के लोगों में आक्रोश व्याप्त है।

मंदिर को भक्तों के लिए जल्द से जल्द खोला जाए इसको लेकर आवाज बुलंद होने लगी है। इसी श्रृंखला में सोमवार को धर्म रक्षा संघ के तत्वावधान में बैठक का आयोजन किया गया। ठाकुर बांकेबिहारी मंदिर के समीप वीआईपी रोड स्थित उदासीन अखाड़ा में आयोजित बैठक में उपस्थित सन्त, भक्त, व्यापारी एवं मंदिर से जुड़े लोगों द्वारा जिला प्रशासन एवं मंदिर प्रबंधन से मांग की है कि शासन, साधक और दर्शनार्थियों के समन्वय से ठाकुर बांकेबिहारी मंदिर को आम भक्तों के लिए खोला जाए।जिससे भक्तों के साथ साथ व्यापारी एवं अन्य लोगों को राहत मिल सके। साथ ही निर्णय लिया गया है कि 48 घण्टे में मंदिर नहीं खुला तो जन आंदोलन किया जाएगा।

इनपुट:जय

UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें