मथुरा- जीएलए यूनिवर्सिटी का सनसनीखेज मामला ।
यूनिवर्सिटी के प्रोफेसर ने छात्र के साथ किया जबरन कुकृत्य, एचओडी आशुतोष पटनायक ने बीटेक के छात्र के साथ बनाये जबरन समलैंगिक सम्बन्ध, 30 नवम्बर को यूनिवर्सिटी कैम्पस में वीसी आवास के समीप किया कुकृत्य, प्रोफेसर ने छात्र को डाउट क्लियर करने के बहाने से बुलाया था अपने क्वार्टर पर, प्रोफेसर ने कुकृत्य के बाद छात्र की दी थी भविष्य बर्बाद करने की धमकी, छात्र ने परिजनों को दी अनैतिक कृत्य की जानकारी, पीड़ित के पिता ने वृन्दावन कोतवाली में आरोपी के खिलाफ दर्ज कराई रिपोर्ट, पुलिस ने आरोपी प्रोफेसर आशुतोष पटनायक को किया गिरफ्तार, घटना से जीएलए के छात्र छात्राएं भयभीत, छात्र छात्राओं के परिजन भी है अब खासे चिंतित,शर्मनाक घटना से जीएलए यूनिवर्सिटी की साख को लगा बट्टा।
Report – Jay
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें