Uttar Pradesh News, UP News ,Hindi News Portal ,यूपी की ताजा खबरें
Uttar Pradesh

मथुरा- अलौकिक दर्शन उड़न खटोले में सवार होकर भगवान श्री कृष्ण कन्हैया की जन्मस्थली के ।

मथुरा- अलौकिक दर्शन उड़न खटोले में सवार होकर भगवान श्री कृष्ण कन्हैया की जन्मस्थली के।

मथुरा- अलौकिक दर्शन उड़न खटोले में सवार होकर भगवान श्री कृष्ण कन्हैया की जन्मस्थली के।

मथुरा-

दुनिया को प्रेम और ज्ञान का संदेश देने वाले भगवान श्री कृष्ण कन्हैया की जन्मस्थली वृंदावन नगर में इस समय धर्म और संस्कृति के साथ भक्ति की वो धारा वह रही है जिसे करोड़ो कृष्ण भक्त कुम्भ के नाम से जानते है मगर जब अबिरल बहने वाली मां यमुना के किनारे इस भक्ति के अलौकिक दर्शन उड़न खटोले में सवार होकर हवाओं के साथ किया जाये तो इस कुम्भ की महानता और अधिक दिखने लगती है। जिसके लिए मथुरा जिला प्रशासन द्वारा इस बार एक अनोखी ये पहल की गई है जिसमें देश के कोने कोने से धर्म नगरी वृंदावन में कुम्भ मेले के दर्शन या फिर भगवान बाँके विहारी के दर्शन को आते है तो उन्हें यहां पर इस हेलीकॉप्टर में बिठाकर भगवान की पावन स्थली का बढ़ा ही सुंदर और मनोहारी दर्शन देखने को मिलता है। जिसके लिए आज जब वृंदावन के परमहंस हैलीपैड से भक्तो ने जब हेलीकॉप्टर से वृंदावन के मंदिरों के साथ कुम्भ और उसके साथ साथ बहती मां यमुना के दर्शन किये तो खुद भी अपनी खुशी का इजहार करने में शब्दों को कहना कम पड़ता महसूस करने लगे। क्योंकि शायद ही उन्होंने कभी ऐसा अदबुद नजारा पहले कभी देखा हो जिसे देखकर उनकी खुशी देखते ही बनती थी और वे सभी भक्तों से ये अपील करते दिखे की अगर आप वृंदावन की यात्रा पर आये तो एक बार मात्र 3500 रुपये खर्च करके उड़नखटोला में बैठकर वृंदावन की इस हवाई सैर को जरूर करें आपको ये पल जीबन भर के लिए बड़े ही सुखद महसूस होंगे ।

Related posts

लोकसभा उप चुनाव में वोटरों को लुभाने के लिए पार्टी प्रत्याशियो के अलग अलग पैतरे देखने को मिल रहे है, गोरखपुर लोकसभा उप चुनाव में भी कांग्रेस प्रत्याशी डॉ सुरहिता करीम का अलग रंग देखने को मिला, कांग्रेस प्रत्याशी सुरहिता करीम अपने समर्थकों के साथ प्रचार प्रसार के लिए तारामंडल स्थित्त नौका बिहार पहुंची, जहां उन्होंने युवा वोटरों  को सहेजने के लिए नौका विहार की सीढ़ियों पर बैठकर गीत गा रहे युवाओं के सुर में सुर मिलाया बल्कि अपने समर्थकों के साथ तालियां बजाकर उनका हौसला भी बढ़ाया।

Ashutosh Srivastava
7 years ago

मथुरा- जिला प्रशासन मुख्यमंत्री के कार्यकम को अंतिम रूप देने में जुटा,दुल्हन की तरह सजी मथुरा नगरिया

Desk
3 years ago

लव सेक्स और धोखा- शादी के बाद लड़की को गर्भवती करके छोड़ा!

Sudhir Kumar
8 years ago
Exit mobile version