मथुरा: सुरीर थाना क्षेत्र में यमुना एक्सप्रेस वे के माइलस्टोन 84 के समीप एसटीएफ की एक लाख के इनामी बदमाश अनूप निवासी कोलाहर थाना नौहझील से मुठभेड़ हो गई। जिसमें एसटीएफ के दो सिपाही और बदमाश अनूप घायल हो गया। मुठभेड़ की सूचना मिलते ही इलाका पुलिस भी मौके पर पहुंच गई और घायलों को उपचार के लिए जिला अस्पताल मथुरा में भर्ती कराया।
एसटीएफ के सीओ विनोद सिरोही ने जानकारी देते हुए बताया कि दिल्ली बॉर्डर से एक लाख के इनामी बदमाश अनूप को गिरफ्तार कर मथुरा के थाना हाईवे में ले जाया जा रहा था। इसी दौरान सुरीर क्षेत्र में माइलस्टोन 84 के समीप अनूप ने लघु शंका जाने की बात कहते हुए गाड़ी रुकवाई और गाड़ी से उतरते ही पिस्टल छीनकर भागने लगा और फायरिंग करने लगा।
फायरिंग में एसटीएफ के दो सिपाही राजन और मनोज चिकारा घायल हो गए। वहीं एसटीएफ की जवाबी फायरिंग में इनामी बदमाश के पैर में गोली लगी है। जिससे बदमाश अनूप गिर गया और पुलिस ने उसे घायल अवस्था में जिला अस्पताल के लिए भेज दिया।
बताया जा रहा है कि अनूप पर एक लाख का इनाम था जिसे एसटीएफ काफी दिनों से तलाश कर रही थी। एसटीएफ ने अनूप को दिल्ली बॉर्डर से गिरफ्तार कर लिया। अनूप डॉ निर्विकल्प अपहरण कांड में भी शामिल था अनूप पर मथुरा जनपद के की थानों में दर्जनों मुकदमे दर्ज हैं।
इनपुट: जय