मथुरा : कलयुग के श्रवण कुमार। देखिए पूरी रिपोर्ट..

 

मथुरा- पुरुषोत्तम मास के महीने में ब्रज चौरासी कोस यात्रा इस समय अपने चरम पर है ब्रज चौरासी कोस यात्रा में अनोखे नजारे देखने को मिल रहे हैं।  कहीं छोटे-छोटे बच्चे परिक्रमा करते हुए दिखाई देते हैं तो कहीं बुजुर्ग लोग चौरासी कोस की परिक्रमा लगा रहे हैं।  लेकिन ब्रज चौरासी कोस यात्रा की परिक्रमा में कलयुग के श्रवण कुमार देखने को मिले।

चौरासी कोसीय यात्रा में राया में अपनी दादी को पालकी में बैठा कर कंधे पर उठाकर उनके नाती परिक्रमा लगवा रहे हैं। जिसे देखने के लिए स्थानीय लोग जगह जगह इकट्ठे हो गए हैं। लोगों का कहना था एक तरफ जहां इस कलयुग में लोग अपने बुजुर्गों को दरकिनार कर रहे हैं वहीं दूसरी तरफ ऐसे लोग एक मिसाल कायम करते हैं। परिक्रमा दिलवा रहे युवक बच्चू सिंह निवासी मथुरा रिफाइनरी ने बताया उनकी दादी की चौरासी कोसीय परिक्रमा लगाने की बहुत इच्छा थी लेकिन उम्र अधिक होने के चलते यह संभव नहीं था इसी वजह से हमने दादी को परिक्रमा लगवाने का संकल्प लिया और चारपाई की पालकी बनाकर कंधे पर उठाकर परिक्रमा लगवा रहे हैं।और आज हम चौरासी कोस यात्रा में कस्वा राया पहुंचे हैं। दादी को परिक्रमा लगवा कर उनके मन को बेहद शांति मिल रही है।

UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें