मथुरा-यूक्रेन में एमबीबीएस की पढ़ाई कर रहे छात्र ओम अग्रवाल और कनक अग्रवाल के घर वापसी पर परिजनों ने अपने बेटे और बेटी का स्वागत किया
मथुरा-
यूक्रेन में एमबीबीएस की पढ़ाई कर रहे छात्र ओम अग्रवाल और कनक अग्रवाल के घर वापसी पर परिजनों ने अपने बेटे और बेटी का स्वागत किया. परिजनों ने घर वापसी पर बच्चों के साथ खाना खाया इस दौरान ओम अग्रवाल ने यूक्रेन में घटी घटना के बारे में परिजनों को बताया. ओम अग्रवाल ने कहा कि हम सरकार को बहुत-बहुत धन्यवाद देते हैं कि उसने इस तरीके की व्यवस्था है कि हम सुरक्षित अपने घर पहुँच सके है. एक और छात्र सिद्धार्थ दीक्षित की भी यूक्रेन से घर वापसी हुई है सिद्धार्थ ने बताया कि हमें दूसरे देश की बॉर्डर तक पहुंचने में ही परेशानियों का सामना करना पड़ा उसके बाद तो सरकार ने बहुत अच्छी व्यवस्था की थी उन्होंने सरकार से गुजारिश की कि सरकार यूक्रेन में फंसे अन्य भारतीय छात्र छात्राओं को जल्द भारत लाने के प्रयास करें. उन्होंने बताया कि कुछ छात्र तो बंकरों में रहकर अपनी जिंदगी काट रहे हैं वहां दिन रात बमबारी हो रही है उनके पास ज्यादा खाने पीने की चीजें भी नहीं है. वहीं अपने बेटे के सुरक्षित घर पहुंचने की खुशी में सिदार्थ के परिजनों ने कावडियों के लिए केंप लगाकर दूध व अन्य खाने पीने के सामान की व्यवस्था की.
Report – Jay