मथुरा: धर्म नगरी वृंदावन में शनिवार को ठाकुर बांकेबिहारी का जन्मोत्सव विभिन्न धार्मिक व सांस्कृतिक कार्यक्रमों के मध्य हर्षोल्लास से मनाया जाएगा। हम आपको बता दें कि संगीत सम्राट संत शिरोमणि स्वामी हरिदास महाराज ने संवत सोलह सौ में मार्गशीर्ष माह के शुक्ल पक्ष की पंचमी तिथि को अपनी भजन व साधना स्थली निधिवनराज मंदिर में ठाकुर बांकेबिहारी जी को प्रकट किया था। उसी समय से इस पवित्र स्थल को ठाकुर बांके बिहारी की प्राकट्य स्थली और यह तिथि बिहार पंचमी के नाम से जानी जाती है।
शनिवार को बिहार पंचमी पर ठाकुर बांके बिहारी का जन्मोत्सव प्रतिवर्ष की भांति जग प्रसिद्ध ठाकुर बांके बिहारी मंदिर के साथ साथ निधिवनराज मंदिर में भी मनाया जाएगा। वहीं स्वामी हरिदास महाराज चांदी के रथ में विराजमान होकर ठाकुर बांके बिहारी को बधाई देने जाएंगे। कार्यक्रम को लेकर तैयारी पूर्ण कर ली गई हैं और मंदिर को भव्यता के साथ सजाया जा रहा है।
इनपुट: जय