Mathura News, मथुरा: उत्तर प्रदेश के मथुरा (Mathura) मे एक सिनेमाघर में बम होने की सूचना मिलने पर शुक्रवार को हड़कंप मच गया। यह सूचना किसी अज्ञात व्यक्ति ने अपने ट्विटर हैंडिल पर ट्वीट की थी। इस पर पुलिस और बम निरोधक दस्ता मौके पर पहुंच गया। काफी देर तक वहां छानबीन की गई, लेकिन कोई भी संदिग्ध वस्तु नहीं मिली है।
ट्विटर हैंडल पर ट्वीट कर दी थी सूचना|
दोपहर को अज्ञात व्यक्ति ने अपने ट्विटर हैंडल से गोविंद नगर थाना क्षेत्र में स्थित सिनेमाघर रूपम टॉकीज में बम होने की सूचना प्रसारित कर दी। इस व्यक्ति ने इस सूचना को डीजीपी, यूपी पुलिस और स्थानीय पुलिस को टैग भी कर दिया। बम होने की सूचना मिलने के बाद मथुरा पुलिस हरकत में आ गई।
https://youtu.be/moHrOQDHeb8
आनन-फानन में टॉकीज कराया गया खाली ।
पुलिस के अफसर बम निरोधक दस्ते (बीडीएस) के साथ मौके पर पहुंच गए। आनन-फानन में पूरे टॉकीज को खाली कराया गया। तलाश ली गई। करीब डेढ़ घंटे तक तलाशी में बीडीएस की टीम को कुछ नहीं मिला। इस दौरान इलाके में हड़कंप मचा रहा। सूचना झूठी निकलने पर लोगों ने राहत की सांस ली।
input by – Jay Sharswat