मथुरा- मिशन शक्ति के तृतीय चरण व मुख्यमंत्री कन्या सुमंगला योजना का आज ऑनलाइन हस्तांतरण
मथुरा-
मिशन शक्ति के तृतीय चरण व मुख्यमंत्री कन्या सुमंगला योजना के अंतर्गत 1.50 लाख पात्र बालिकाओं को अनुदान राशि का आज ऑनलाइन हस्तांतरण मा. राज्यपाल श्रीमती आनंदीबेन पटेल, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ व वित्त एवं कॉरपोरेट कार्य मंत्री श्रीमती निर्मला सीतारमण ने शुभारंभ किया. आनलाइन कार्यक्रम वेटनरी कॉलेज के किसान भवन सभागार में ऊर्जा मंत्री श्रीकांत शर्मा, बिधायक बल्देव पूरन प्रकाश, जिलाधिकारी नवनीत चहल, सीडीओ डॉ नितिन गौड़ सहित अन्य अधिकारियों के साथ विभिन्न विभागों से महिलाएं उपस्थित हुई। कार्यक्रम में उपस्थित महिलाओं ने ऊर्जा मंत्री श्रीकांत शर्मा विधायक पूरन प्रकाश डीएम नवनीत चहल एवं कार्यक्रम में उपस्थित अन्य अधिकारी गणों के राखी बांधी. वहीं ऊर्जा मंत्री द्वारा महिलाओं को सम्मानित किया गया. ऊर्जा मंत्री ने कहा कि यह 75 वां अमृत महोत्सव मनाया गया है जिसमें 75 पंचायतों में 75 महिलाएं हैं जो नारी शक्ति का प्रतिनिधित्व कर रही हैं.उनका सम्मान किया गया है. साथ ही अन्य महिलाओं का भी सम्मान किया गया है. जब से मोदी जी देश के प्रधानमंत्री बने हैं तब से नारी सशक्तिकरण पर बल दिया जा रहा है
Report – Jay