मथुरा- ट्रीपल मर्डर का मथुरा पुलिस ने किया खुलासा
Media error: Format(s) not supported or source(s) not found
Download File: https://www.uttarpradesh.org/wp-content/uploads/2022/10/WhatsApp-Video-2022-10-04-at-6.42.39-PM.mp4?_=1विगत वर्ष 2021 की सबसे बड़ी मर्डर मिस्ट्री का किया खुलासा,
एसएसपी अभिषेक यादव के निर्देश पर मामले के खुलासे में लगी हुई स्वाट व सर्विलांस टीम को मिली बड़ी सफलता,
विगत वर्ष 2021 में यमुना एक्सप्रेसवे पर हत्या करके फेकें गए 2 बच्चों व एक महिला के अज्ञात शवों के मामले का किया खुलासा,
कड़ी मशक्कत के बाद ब्लाइंड मर्डर मिस्ट्री को खोल पाई मथुरा पुलिस,
मर्डर मिस्ट्री का खुलासा करते हुए ट्रिपल मर्डर के एक हत्यारोपी को पुलिस ने किया गिरफ्तार,
हत्यारोपियों ने 8 व 6 वर्ष के मासूमों सहित उनकी मां की गला दबाकर की थी हत्या,
हत्या के बाद चलती गाड़ी से तीनों के शवों को यमुना एक्सप्रेस वे पर फेंक कर हुए थे रवाना,
सौतेले पिता ने अपने साथियों सहित की थी तीनों की हत्या,
अजय कुमार पुत्र अवधेश निवासी ग्राम नगला थाना अवागढ़ जिला एटा को पुलिस ने गिरफ्तार कर भेजा जेल,
विगत वर्ष 2 नवम्बर को दोनों बच्चों व 4 नवम्बर को महिला का शव मथुरा पुलिस को हुआ था बरामद ।
बाइट – अभिषेक यादव वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मथुरा
Report:- Jay