Uttar Pradesh News, UP News ,Hindi News Portal ,यूपी की ताजा खबरें
Uttar Pradesh

ट्विटर पर ट्रोल होने के बाद टूटी मथुरा सांसद हेमा मालिनी की नींद!

मथुरा के जवाहरबाग में बृहस्पतिवार को जिस तरह से हिंसा हुई उसे लेकर देशभर में राजनीति माहौल गर्म है। भाजपा खुद इस मुद्दे पर राज्य की अखिलेश यादव सरकार को घेरने में जुट गई है। भाजपा के राष्ट्रीय सचिव श्रीकांत शर्मा ने घटना को निंदनीय बताया और इसकी तुलना जंगलराज से की है।

मालूम हो कि जिस समय मथुरा हिंसा की आग में जल रहा था, मथुरा सांसद हेमा मालिनी को इसकी खबरी ही नहीं थी, या उन्हें इसकी कोई परवाह ही नहीं थी, जब मथुरा में भयंकर उपद्रव मचा हुआ था उस वक्त मथुरा से भाजपा सांसद हेमा मालिनी एक सूट की तस्वीरें सोशल मीडिया साइट ट्विटर पर लोगों के बीच शेयर कर रहीं थी।

उन्होंने एक फिल्म की शूटिंग की तस्वीरें अपने ट्विटर एकाउन्ट पर शेयर की।

जैसे ही सांसद की तस्वीरें ट्विटर पर आई सोशल मीडिया पर इसको लेकर बहस छिड़ गई, उन्हें जमकर निशाना बनाया गया। सोशल मीडिया पर हुई प्रतिक्रिया को देखते हुए अपनी खिंचाई होने पर उन्होंने तुरंत अपनी तस्वीरें ट्विटर अकाउन्ट से हटा लीं। हालांकि तब तक काफी देर हो चुकी थी और ट्विटर पर हेमा मालिनी के नाम से एक हैशटैश ट्रेंड करने लगा।

मथुरा सांसद हेमा मालिनी के अपने ट्विटर अकाउन्ट से तस्वीरें ट्विट करने पर सियासी संग्राम मच गया और सभी विपक्षी दलों ने उन पर हमला बोला।

ट्विटर पर निशाना बनने के बाद हेमा इस मसले पर सफाई पेश करती नजर आयीं। भाजपा प्रवक्ताओं की ओर से यह बताया जाता रहा कि उन्हें इस घटना का जानकारी नहीं हैं। लेकिन यह बात बेहद हास्यपद कि मथुरा की सांसद हेमा मालिनी को पता ही नहीं कि उनके ही संसदीय क्षेत्र में इस कदर हिंसा फैली हुई है।

शुक्रवार को हेमा मालिनी ने एक के बाद एक 6 ट्वीट कर फिल्म की शूटिंग के बारे में लोगों को बताया। लेकिन जैसे ही लोगों ने ट्विटर पर हेमा मालिनी पर निशाना साधना शुरू किया तो हेमा मालिनी की नींद टूटी और उन्होंने शूटिंग से जुड़े सारे ट्वीट डिलीट कर मथुरा में हुई हिंसा पर दुख जताया।

 

Related posts

मायावती को मुख्तार अंसारी का साथ पड़ा भारी, हार्इकोर्ट में मायावती के खिलाफ याचिका!

Dhirendra Singh
8 years ago

अब प्लास्टिक कचरे से होगा सड़क निर्माणः केशव प्रसाद मौर्य

Bharat Sharma
6 years ago

रायबरेली के सलोन पहुंचे राहुल गांधी ने की खिचड़ी पूजा

Sudhir Kumar
7 years ago
Exit mobile version