मथुरा हिंसा के दौरान शहीद हुए एसपी सिटी मुकुल द्विवेदी की मौत की खबर सुनकर उनके माता-पिता ने सरकार से अपील की है कि उन्हें बस उनका बेटा वापस चाहिए। उन्होंने मुआवजा लेने से भी इनकार कर दिया है।

राज्य सरकार के मुआवजा देने के ऐलान के बाद एसपी सिटी की मां ने रोते हुए कहा कि मुझे मेरा बेटा वापस चाहिए , मुआवजा मेरे बेटे से बढ़कर है।

राज्य के मुख़्यमंत्री अखिलेश यादव ने इससे पहले दिवंगत पुलिसकर्मियों के आश्रितों को 20 लाख रूपये की आर्थिक सहायता देने की घोषणा की थी।

https://twitter.com/CMOfficeUP/status/738399490395148289

वहीँ शहीद मुकुल द्विवेदी के पिता ने मथुरा हिंसा को सरकार की नाकामयाबी बताया है और कहा कि सरकार मथुरा में हिंसा रोकने में असफल रही है।

मथुरा जिले में जवाहर बाग में कुछ यूनियन के लोगों ने कब्ज़ा कर रखा है। गौरतलब है कि, यह कब्ज़ा कथित यूनियन ने तीन सालों से कर रखा है। कब्जे को खाली करने गयी पुलिस टीम पर वहां रह रहे लोगों ने अवैध असलहों से पुलिस पर फायरिंग शुरू कर दी।

गौरतलब है कि उत्तर प्रदेश के मथुरा में जवाहर बाग की सरकारी जमीन पर से अवैध कब्जा हटाने गई पुलिस टीम पर फायरिंग के बाद हुए बवाल में SP सिटी मुकुल द्विवेदी और एक SO संतोष कुमार यादव समेत 21 लोगों की मौत हो गयी। इसके साथ ही बवाल में कई पुलिसकर्मी घायल हो गए।

 

UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें