मथुरा हिंसा के दौरान शहीद हुए एसपी सिटी मुकुल द्विवेदी की मौत की खबर सुनकर उनके माता-पिता ने सरकार से अपील की है कि उन्हें बस उनका बेटा वापस चाहिए। उन्होंने मुआवजा लेने से भी इनकार कर दिया है।
राज्य सरकार के मुआवजा देने के ऐलान के बाद एसपी सिटी की मां ने रोते हुए कहा कि मुझे मेरा बेटा वापस चाहिए , मुआवजा मेरे बेटे से बढ़कर है।
Mujhe paise nhi chahiye,CM mera beta lakar de dein:Mother of #Mathura SP Mukul Dwivedi who was killed in firing yday pic.twitter.com/uQVn4yMiGM
— ANI UP/Uttarakhand (@ANINewsUP) June 3, 2016
राज्य के मुख़्यमंत्री अखिलेश यादव ने इससे पहले दिवंगत पुलिसकर्मियों के आश्रितों को 20 लाख रूपये की आर्थिक सहायता देने की घोषणा की थी।
https://twitter.com/CMOfficeUP/status/738399490395148289
वहीँ शहीद मुकुल द्विवेदी के पिता ने मथुरा हिंसा को सरकार की नाकामयाबी बताया है और कहा कि सरकार मथुरा में हिंसा रोकने में असफल रही है।
मथुरा जिले में जवाहर बाग में कुछ यूनियन के लोगों ने कब्ज़ा कर रखा है। गौरतलब है कि, यह कब्ज़ा कथित यूनियन ने तीन सालों से कर रखा है। कब्जे को खाली करने गयी पुलिस टीम पर वहां रह रहे लोगों ने अवैध असलहों से पुलिस पर फायरिंग शुरू कर दी।
गौरतलब है कि उत्तर प्रदेश के मथुरा में जवाहर बाग की सरकारी जमीन पर से अवैध कब्जा हटाने गई पुलिस टीम पर फायरिंग के बाद हुए बवाल में SP सिटी मुकुल द्विवेदी और एक SO संतोष कुमार यादव समेत 21 लोगों की मौत हो गयी। इसके साथ ही बवाल में कई पुलिसकर्मी घायल हो गए।