बस स्टैंड पर खडी़ बस में लगी आग, एक यात्री की जलकर मौत

मथुरा-

शहर के पुराने बस स्टैंड पर यात्रियों से भरी बस में भीषण आग लग गई जिससे एक यात्री की जलकर मौत हो गई वहीं एक अन्य यात्री भी घायल हो गया सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची दमकल की दो गाड़ियों ने आग पर काबू पाया.
सोमवार की शाम शहर कोतवाली के पुराने बस स्टैंड पर उस समय अफरा-तफरी मच गई जब पुराने बस स्टैंड पर एक यूपी रोडवेज की बस अलीगढ़ के लिए जाने को तैयार थी. बताया जा रहा है जिसमें लगभग 80 सवारियां बैठी हुई थी तभी किसी अज्ञात स्कूटी सवार ने गाड़ी के अंदर कुछ ज्वलनशील फेंक दिया और गाड़ी में तुरंत आग लग गई जिसके कारण सवारियों में अफरा-तफरी मच गई एवं कुछ लोगों ने बसों की खिड़कियों से कूद कर अपनी जान बचाई एवं कई लोग पीछे बैठे थे जो आग से झुलस गए. आग से झुलसकर एक यात्री की मौत हो गई वहीं एक अन्य यात्री भी घायल हो गया है. बस में आग लगने से आसपास के क्षेत्र में दहशत का माहौल हो गया और स्थानीय लोगों ने फायर ब्रिगेड को सूचना दी. मौके पर पहुंची दमकल की दो गाड़ियों ने आग पर काबू पाया. प्रत्यक्षदर्शी ने बताया कि किसी स्कूटी सवार ने गाड़ी के अंदर कुछ ज्वलनशील पदार्थ फैका जिसके कारण पूरी बस में आग लग गई. बताया जा रहा है कि आग से झुलसकर एक व्यक्ति घायल हो गया है. वहीं रोडवेज अधिकारियों का कहना है कि प्रथम दृष्टया बस में सार्ट सर्किट से आग लगी है.

Report – Jay

UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें