मथुरा जनपद में शराब और भांग की 461 दुकानों का आवंटन [ Mathura Liquor Lottery ] गुरुवार को ई लॉटरी  के माध्यम से किया गया। यह प्रक्रिया आगरा मंडल आयुक्त शैलेंद्र सिंह, जिलाधिकारी सीपी सिंह और पुलिस कप्तान शैलेश कुमार पांडे की मौजूदगी में डैंपियर नगर स्थित पाञ्चजन्य प्रेक्षागृह में संपन्न हुई। इस दौरान बड़ी संख्या में आवेदक और उनके परिचित उपस्थित रहे।

9622 आवेदकों के बीच हुआ कड़ा मुकाबला [ Mathura Liquor Lottery ]

जिला आबकारी अधिकारी उपेंद्र सिंह ने बताया कि जनपद में कुल 461 दुकानों के लिए लॉटरी ड्रॉ आयोजित किया गया, जिसमें 9622 आवेदकों के बीच प्रतिस्पर्धा हुई।

2025-26 प्रथम चरण ई लॉटरी हेतु सफल आवेदनों की सूची मथुरा [ Mathura Liquor Lottery ]

शीर्षकविवरणप्रारंभिकसमाप्तिफ़ाइल
विज्ञप्ति एवं वर्ष 2025-26 प्रथम चरण ई लॉटरी हेतु सफल आवेदनों की सूची जनपद मथुराविज्ञप्ति एवं वर्ष 2025-26 प्रथम चरण ई लॉटरी हेतु सफल आवेदनों की सूची जनपद मथुरा05/03/202506/03/2025देखें (69 KB) Notification(विज्ञप्ति) (69 KB) Composite_2025-26 (1,007 KB) BS_2025-26 (787 KB) MS_2025-26 (437 KB) CL_2025-26 (1,019 KB) 

शराब और भांग की दुकानों का वर्गीकरण [ Mathura Liquor Lottery ]

लॉटरी प्रक्रिया के तहत निम्नलिखित दुकानों का आवंटन किया गया:

दुकान का प्रकारदुकानों की संख्याप्राप्त आवेदन
देशी शराब1963686
कम्पोजिट (विदेशी शराब और बीयर)2093606
मॉडल शॉप7101
भांग की दुकान492229

13 दुकानों के लिए आया केवल एक-एक आवेदन

लॉटरी प्रक्रिया के दौरान 13 ऐसी दुकानें भी थीं, जिनके लिए केवल एक-एक आवेदन प्राप्त हुआ। इनमें शामिल हैं:

  • देशी शराब की 7 दुकानें
  • कम्पोजिट की 4 दुकानें
  • मॉडल शॉप की 1 दुकान
  • भांग की 1 दुकान

पाञ्चजन्य प्रेक्षागृह में उमड़ी भीड़

लॉटरी प्रक्रिया डैंपियर नगर स्थित पाञ्चजन्य प्रेक्षागृह में आयोजित की गई, जहां बड़ी संख्या में आवेदकों के साथ उनके परिचित भी पहुंचे। पूरी प्रक्रिया को निष्पक्ष एवं पारदर्शी तरीके [ Mathura Liquor Lottery ] से संपन्न किया गया।

अस्वीकरण:

इस पृष्ठ पर ई-लॉटरी  से संबंधित दी गई जानकारी विभिन्न सार्वजनिक रूप से उपलब्ध स्रोतों, जिनमें https://exciseelotteryup.upsdc.gov.in/ शामिल है, से प्राप्त की गई है।  उत्तर प्रदेश में  “ई-लॉटरी  पोर्टल  “ ई-लॉटरी से संबंधित डेटा का आधिकारिक स्रोत है और यहां प्रस्तुत सामग्री उनके आधिकारिक रिकॉर्ड पर आधारित है। यह डेटा इस लेख के प्रकाशन की तारीख तक संकलित किया गया है।

हालांकि, यदि आपको दी गई जानकारी में कोई त्रुटि या कमी मिलती है, तो कृपया हमें https://x.com/WeUttarPradesh पर संदेश भेजकर सूचित करें।

UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें