अयोध्या। अयोध्या जनपद के ग्रामीण क्षेत्र मिल्कीपुर में खंड विकास अधिकारी के पद पर तैनात ज्योति शर्मा ने पीसीएस दो हजार अट्ठारह के अंतिम परिणाम में तीसरा स्थान प्राप्त किया है। उनकी इस उपलब्धि पर उनका परिवार और साथी अधिकारी कर्मचारी बेहद खुश हैं।
पिता लखनऊ में हेड कांस्टेबल के पद पर तैनात।
बताते चलें कि ज्योति शर्मा को वर्ष 2017 में खंड विकास अधिकारी के पद पर नियुक्ति मिली थी जिसके बाद नौकरी के दूसरे चरण में पीसीएस 2018 में उनका चयन हुआ और उन्होंने यह सफलता अर्जित की है निजी परिचय के रूप में ज्योति शर्मा के पिता देवेंद्र शर्मा लखनऊ में हेड कांस्टेबल के पद पर तैनात हैं जब इनकी माता उमा शर्मा ग्रहणी है वही ज्योति शर्मा की छोटी बहन ओएनजीसी में साइंटिस्ट के पद पर तैनात हैं सुश्री शर्मा के छोटे भाई दीपक शर्मा नेशनल वालीबॉल प्लेयर हैं।
अयोध्या: पीसीएस 2018 परिणाम। जनपद की मिल्कीपुर ब्लॉक की बीडीओ ज्योति शर्मा तीसरे स्थान पर।मथुरा की रहने वाली है ज्योति शर्मा। अयोध्या जनपद में मिल्कीपुर में खंड विकास अधिकारी के पद पर तैनात हैं ज्योति शर्मा। पिता लखनऊ में पुलिस विभाग में हेड कांस्टेबल। pic.twitter.com/2UkgJxnXHm
— UttarPradesh.ORG News (@WeUttarPradesh) September 11, 2020
प्राप्त किया तीसरा स्थान।
बताते चलें कि शुक्रवार को यूपी पीएससी का परिणाम आया है जिसमें ज्योति शर्मा ने तीसरा स्थान प्राप्त किया है सुश्री शर्मा अपनी इस उपलब्धि पर बेहद खुश नजर आयीं। अयोध्या जनपद के मिल्कीपुर ब्लाक में ज्योति शर्मा की खंड विकास अधिकारी की यह पहली पोस्टिंग है।
कुछ ऐसा रहा सफर।
उन्होंने बताया कि पढ़ाई के लिए कभी उनके माता-पिता ने उनको रोका नहीं उन्हें स्वेच्छा से अपने मनपसंद सब्जेक्ट चुनने का अधिकार दिया। आज जो कुछ भी है उसका श्रेय उनके माता पिता और परिवार को जाता है। ज्योति शर्मा मथुरा के एक सामान्य परिवार से हैं। इनकी प्रारंभिक शिक्षा लखनऊ से ही हुई । उसके बाद इनका चयन पीडीएस में हुआ जिसके बाद अयोध्या जनपद में इनकी पोस्टिंग हुई और इन्हें मिल्कीपुर ब्लॉक की कमान दी गई।ज्योति शर्मा का मानना है कि आज भी इस समाज में खड़ाउ परंपरा जारी है। जब मैं बैठक लेती हूं तो बैठक जो महिला प्रधान हैं उनकी जगह उनके पति ही बैठक में आते हैं। उन्होंने समाज में संदेश दिया कि महिलाएं खुद आगे आएं और अपनी जिम्मेदारी निभाएं।