उत्तर प्रदेश में अगले महीने विधानसभा चुनाव 2017 का मतदान होने है. जिसके चलते पुलिस प्रशासन और चुनाव आयोग काफी सख्ती बरत रहा है.लेकिन बाहुबली और दबंग प्रवृत्ति के नेताओं पर लगाम लगाना अभी भी मुश्किल हो रहा है.बता दें कि मऊ सदर में बाहुबली मुख़्तार अंसारी के खिलाफ बसपा के टिकट पर चुनाव लड़ रहे मनोज राय को फ़ोन पर उनके घर ने घुस कर जान से मारने की धमकी देने की बात सामने आई है.
बसपा प्रत्याशी की लिखित सूचना के बाद दर्ज हुई FIR
- यूपी में आगामी चुनाव के चलते आचार संहिता लागू है.
- ऐसे में मऊ जिले में बसपा प्रत्याशी को जान से मारने की धमकी देने का बड़ा मामला सामने आया है.
- बता दें कि मऊ सदर में बाहुबली मुख़्तार अंसारी के खिलाफ बसपा के टिकट पर चुनाव लड़ रहे मनोज राय को फ़ोन पर उनके घर ने घुस कर जान से मारने की धमकी दी गई है.
- इस खबर से पूरे जिले में राजनीतिक माहौल गरमाया हुआ है.
- फिलहाल बसपा प्रत्याशी द्वारा लिखित सूचना मिलने के बाद पुलिस ने एफ आई आर दर्ज करके मामले की पुलिस ने विवेचना शुरू कर दी.
- मऊ के क्षेत्राधिकारी ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि इस मामले में कार्यवाही की जा रही है और जल्द ही इसका खुलासा कर दिया जायेगा.
ये भी पढ़ें:ओवैसी का आज शामली दौरा, कैराना जनसभा को करेंगे संबोधित !
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें