उतर प्रदेश में अगले महीने आगामी विधानसभा चुनाव 2017 का मतदान होना है. ऐसे में यूपी में मुस्लिम मतदाताओं को अपनी तरफ करने के लिए सभी राजनीतिक दल हर संभव प्रयास में जुटा हुआ है. बता दें की सपा और बसपा ने तो मुस्लिम मतदाताओं को अपनी उपलब्धता गिनाने के लिए पूरी किताब ही छपवा कर बंटवाई थी. ऐसे में धर्म के नाम पर वोट मांगने वालों का मुहं तोड़ जवाब देते हुए बागपत के बडौत में फूँस वाली मस्जिद से शहर इमाम मौलाना आरिफ उल हक़ का ने बड़ा एलान दिया है. जिसमे उन्होंने ये कहा की नेताओं के लिए फूंस वाली मस्जिद के दरवाजे रहेंगे बंद.
इमदाद के नाम पर राजनितिक दलों से नही लेंगे चंदा
- यूपी में अगले महीने आगामी चुनाव का मतदान होना है
- ऐसे में सभी राजनीतिक पार्टीयां मुस्लिम समुदाय के वोट को अपती तरफ खींचने में लगी हुई हैं.
- ऐसे में धर्म के नाम पर वोट मांगने वालों का मुहं तोड़ जवाब देते हुए बागपत के बडौत में फूँस वाली मस्जिद से शहर इमाम मौलाना आरिफ उल हक़ का ने बड़ा एलान दिया है.
- उन्होंने कहा कि नेताओं के लिए फूंस वाली मस्जिद के दरवाजे रहेंगे बंद.
- यही नही मौलाना आरिफ उल हक़ ने ये भी कहा कि इमदाद के नाम पर राजनितिक दलों से चंदा नही लिया जाएगा.
- बात दें कि ये ऐलान बागपत की करीब 550 मस्जिदों के किया गया.
- ऐलान में ये भी कहा गया कि लोग पार्टी नहीं प्रत्याशी देखकर वोट दें.
ये भी पढ़ें :बोर्डे सेन्टर बनाने के लिए अधिकारी मांग रहे 3 लाख की रिश्वत !