उत्तर प्रदेश चुनाव के मद्देनज़र विशेष वर्ग के वोट बैंक को लेकर खींचतान जारी है। सभी राजनीतिक दल मुस्लिम, दलित, पिछड़ा वर्ग सहित अन्य वर्गों का वोट पाने के लिए एड़ी-चोटी का जोर लगा रहे है। इसी बीच बहुजन समाज पार्टी को मुस्लिम वोट पर बड़ी सफलता मिली है। शिया धर्म गुरू मौलाना कल्बे जव्वाद बसपा को समर्थन देने का ऐलान किया है। साथ ही मुस्लिम वर्ग से बसपा के पक्ष में वोट करने की अपील की है।
बसपा को मौलाना कल्बे जव्वाद का समर्थन
- शिया धर्म गुरू मौलाना कल्बे जव्वाद ने बसपा प्रमुख मायावती का चुनाव में साथ देने का ऐलान कर दिया है।
- कल्बे जव्वाद ने कहा सांप्रदायिक ताकतों के खिलाफ एकजुट होकर बसपा के लिए वोट करने की अपील की है।
- शुक्रवार को लखनऊ स्थित एक होटल में प्रेसवर्ता के दौरान उन्होंने बसपा को समर्थन देने का ऐलान किया।
- उन्होंने बताया कि समर्थन देने से पूर्व मैंने बसपा सुप्रीमों मायावती से मुलाकात भी की थी।
- मुलाकात के बाद हमने बसपा को समर्थन देने का फैसला किया।
- उन्होंने कहा कि बसपा का परिवार जनता है।
बसपा में परिवारवाद नहीं
- बसपा परिवारवाद का खेल नहीं खेलती है।
- उन्होंने कहा कि प्रदेश में सिर्फ बसपा ही सांप्रदायिक ताकतों को रोक सकती है।
- उन्होंने कहा कि बसपा ने इस बार चुनाव में मुस्लिम उम्मीदवारों को खड़ा किया है।
- जव्वाद ने इसके साथ ही बीजेपी और सपा को भी निशाने पर लिया।
#upelections2017 में मौलाना कल्बे जवाद ने दिया बसपा को अपना समर्थन! @BSP4India @BspUp2017 pic.twitter.com/iEVmpNN87x
— UttarPradesh.ORG News (@WeUttarPradesh) February 10, 2017
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें