उत्तर प्रदेश के नए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अपने कार्यकाल के पहले दिन से ही अवैध कत्लखानों को बंद करने के आदेश जारी किये थे। जिसके बाद से इस मामले पर भी देश में काफी राजनीति हुई थी। वहीँ उत्तर प्रदेश के एक मौलाना ने गौहत्याओं को रोकने के सन्दर्भ में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को पत्र लिखा है।
मौलाना मोहम्मद अली जौहर ने शुरू की है पोस्टकार्ड मुहिम:
- उत्तर प्रदेश में मुख्यमंत्री योगी ने अवैध बूचड़खानों पर प्रतिबन्ध लगा दिया है।
- जिसके बाद से राज्य में गायों की सुरक्षा को लेकर की जाने वाली मांगों में बढ़ोत्तरी हुई है।
- इसी बीच उत्तर प्रदेश के संभल जिले से भी एक कुछ ऐसी ही ख़बरें सुनने को मिल रही हैं।
- संभल जिले के एक मदरसे के मौलाना ने गायों की रक्षा को लेकर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से मांग की है।
- मौलाना का नाम मोहम्मद अली जौहर है, जो संभल जिले में एक मदरसे में बच्चों को पढ़ाते हैं।
- इसके तहत मौलाना मोहम्मद अली जौहर ने पोस्टकार्ड मुहिम की शुरुआत की है।
- साथ ही मौलाना मोहम्मद ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को पत्र भी लिखा है।
पत्र में की गयी मांग:
- सूबे के संभल जिले के मौलाना मोहम्मद अली जौहर ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को गाय के संरक्षण में पत्र लिखा है।
- पत्र में मौलाना ने पीएम मोदी से मांग की है कि, पूरे देश में गौवध पर बैन लगा दिया जाये।
- इसके साथ ही पत्र में मांग की गयी है कि, गाय को राष्ट्रीय पशु घोषित कर दिया जाए।
कई सालों से कर रहे हैं गौ-संरक्षण का काम:
- मौलाना मोहम्मद अली जौहर ने पीएम मोदी कलो पत्र लिखा है, जिसमें उन्होंने गाय वध रोकने की बात कही है।
- ज्ञात हो कि, मौलाना मोहम्मद अली जौहर गौ-संरक्षण के लिए करीब 6 सालों से काम कर रहे हैं।
- इसके साथ ही वे इस गौ-संरक्षण कार्यक्रम से अब तक कई लोगों को जोड़ चुके हैं।
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें