सपा नेता आज़म खान ने कहा है की देश के मौलाना तमाम मुस्लिमों से अपील करे कि मुस्लिम लोग गाय के दूध का डेयरी कारोबार बंद करे.
इज्जत भी जाये और जान भी:
समाजवादी पार्टी के कार्यालय पर आज़म खान प्रेसवार्ता के दौरान कहा की ऐसा कारोबार करने से क्या फायदा जिससे हमें इज्जत के साथ साथ जान से भी हाथ धोना पड़े। मुसलमान लोग गाय भी पाले और मार भी खाए! इससे अच्छा होगा की मुसलमान कोई और कारोबार करे.
जमकर साधा विरोधियों पर निशाना:
पत्रकारों से बातचीत करते हुए समाजवादी पार्टी के नेता आजम ने कहा कि ‘मैंने सुना है कि एक सांसद ने बयान जारी करके मुसलमानों को गाय को छूने से मना किया है. उस नेता ने कहा है की अगर किसी ने गाय छुई उसका बुरा होगा अंजाम।
आज़म खान ने अलवर में हुई मॉब लिंचिंग को भी दुर्भाग्यपूर्ण बताते हुए दोषियों के खिलाफ कड़ी कारवाई की मांग की.
बता दे बीते शुक्रवार को राजस्थान के अलवर जिले के रामगढ़ में अकबर नाम के मुस्लिम युवक की भीड़ ने गौ तस्करी के शक में पीट-पीटकर हत्या कर दी थी. दरअसल अकबर और असलम गाय लेकर जा रहे थे तभी कुछ लोगों ने उनपर हमला कर दिया. इस मामले की जांच जारी है और कुछ लोगों की गिरफ्ताई भी हो चुकी है.