नोटबंदी के बाद से केंद्र सरकार व आरबीआई लगातार दावा कर रहे हैं कि नगदी की कमी नहीं है। बैंकों और एटीएम में पर्याप्त मात्रा में कैश पहुंचाया जा रहा है। फिर भी एटीएम (जो खुले हैं) के बाहर लंबी लाइनें लग रही हैं। सुबह आठ बजे से रात सात बजे तक यूपी के हर शहर के अलग-अलग इलाकों में जहां पैसे निकालने के लिए लोगों को काफी किल्लत हो रही है वहीं राजधानी के अधिकतर एटीएम बंद हैं जो खुले हैं उनमें लंबी लाइनें लगी हुई हैं। लखनऊ के 90 फीसदी एटीएम ‘कैशलेस’ हैं। ऐसे में लोगों को दिक्कतें होना लाजिमी है। लंबी लाइन में घंटों खड़े रहने के बाद भी सैकड़ों लोग अपने खाते से कैश नहीं निकाल पा रहे हैं। बैंकों और एटीएम में सर्वर की दिक्कत होने से लोगों को खाली हाथ लौटना पड़ रहा है।

यह है कई जिलों का हाल

  • केंद्र सरकार के नोटबंदी के फरमान के 26वें दिन भी लोगों को राहत नहीं दिख रही है।
  • इस फरमान के बाद सबसे ज्यादा सरकारी कर्मचारी परेशान हैं।
  • लोगों का आरोप है कि जब घंटों बाद नम्बर आता है तो एटीएम में पैसे खत्म हो जाते हैं।
  • लोगो की मांग है कि जिस बैंक में कैश न हो उस पर कार्यवाही करें, सरकार और जनता को अब इस संकट से मुक्त करवाएं।
  • गोरखपुर में लगभग सभी बैंकों के एटीएम पर तालाबंदी है, जिससे जनता को काफी परेशानी हो रही है।
  • छुट्टी होने के कारण ज्यादा संख्या में लोग एटीएम तक जा रहे हैं लेकिन एटीएम बंद होने के कारण निराश होकर वापस लौट रहे हैं।
  • यही हाल कानपुर, बहराइच, बाराबंकी, सीतापुर, लखीमपुर, शाहजहांपुर, बरेली, मुरादाबाद, बुलंदशहर, हरदोई, फैजाबाद सहित सभी जिलों के ज्यादातर एटीएम में पैसे नहीं हैं।

राजधानी में भी एटीएम में कैश नहीं

  • राजधानी लखनऊ में SBI, पुरनिया, स्टेट बैंक ऑफ पटियाला, जानकीपुरम, इलाहाबाद बैंक, इंदिरा नगर।
  • एलआईसी बिल्डिंग के बगल, HDFC, मुंशी पुलिया, HDFC, रायबरेली रोड, निकट पीजीआई, यूनियन बैंक, मोहनलालगंज, पेट्रोल पंप के बगल में, एक्सिस बैंक, मोहनलालगंज।
  • SBI, राम राम बैंक चौराहा, PNB, राजाजीपुरम टेंपो स्टैंड, HDFC, आलमबाग बस स्टैंड के पास, बैंक ऑफ इंडिया, नगराम।
  • PNB, बीकेटी, बैंक ऑफ बड़ौदा, कोठारीबंधु चौराहा, राजाजीपुरम, ICICI बैंक, गोल चौराहा राजाजीपुरम, HDFC बैंक, नेशनल काम्प्लेक्स, राजाजीपुरम सहित अधिकतर बैंकों के एटीएम में पैसे नहीं हैं।

इनपर भारी पड़ी कैश की मार

  • कानपुर देहात के झींझक इलाके में पैसे निकालने के लिए लाइन में खड़ी गर्भवती सर्वेशा की एटीएम की लाइन में लगे-लगे डिलीवरी हो गई।
  • बाराबंकी के बहरौली निवासी हलीम की 10 वर्षीय बेटी शबनम की गुरुवार रात मौत हो गई।
  • पिता हलीम का आरोप है कि इलाज के लिए छह हजार रुपये निकालने के लिए दो दिन तक बैंक के चक्कर लगाता रहा पर पैसे नही मिले।
  • पेट्रोल पंपों, एअरपोर्ट और नैशनल हाइवे पर टॉल टैक्स के पेमेंट में शनिवार से 500 रुपये के पुराने नोटों को स्वीकार नहीं किया जाएगा।
  • पहले यह डेडलाइन 15 दिसंबर थी। बिजली-पानी के बिल, रेलवे-बसों के टिकट और सरकारी अस्पतालों व दवा दुकानों पर पुराने नोट 15 दिसंबर तक लिए जाएंगे।
  • बैंकों में पैसा जमा ज्यादा हो रहा है, जबकि बैंक की लोन देने की रफ्तार कम है।
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें