उत्तर प्रदेश की बहुजन समाज पार्टी की सुप्रीमो मायावती आज रविवार 15 जनवरी को अपना जन्मदिवस मना रही है. बता दें कि बसपा सुप्रीमो मायावती का ये 61वां जन्मदिन .ऐसे में यूपी के राज्यपाल राम नाईक ने बहुजन समाज पार्टी की राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं पूर्व मुख्यमंत्री मायावती को उनके जन्म दिवस के अवसर पर अपने परिसहाय के माध्यम से गुलदस्ता भेजा और उन्हें जन्म दिन की बधाई दी. इसके अलावा राज्यपाल ने बसपा सुप्रीमों मायावती से फोन पर बात की तथा उनके स्वस्थ एवं दीर्घायु होने की कामना की. इस दौरान बसपा सुप्रीमों मायावती ने बसपा कार्यालय पर अपने जन्मदिन के मौके पर प्रेस कांफ्रेंस भी.
हमारे प्रत्याशी चुनाव में जीत हासिल करेंगे
- उत्तर प्रदेश बहुजन समाज पार्टी सुप्रीमो मायावती रविवार 15 जनवरी को अपना 61वां जन्मदिवस मना रही हैं।
- जिसके तहत बसपा सुप्रीमो मायावती ने प्रेस कांफ्रेंस का भी आयोजन किया.
- प्रेस कांफ्रेंस के संबोधन की शुरुआत में मायावती ने कहा कि,“चुनाव की तारीख तय होने के बाद बसपा पूरे दमखम के साथ चुनाव में उतर रही है”.
- उन्होंने आगे कहा कि, हमारे प्रत्याशी चुनाव में जीत हासिल करेंगे.
- मायावती ने आगे कहा कि, हमारे पार्टी के लोग बहुत सादगी में मेरा जन्मदिन मना रहे हैं.
जहाँ चुनाव नहीं कार्यकर्ता वहां लोगों की मदद करें:
- बसपा सुप्रीमो मायावती ने आगे कहा कि, देश में 5 राज्यों में चुनाव होने वाले हैं.
- उन्होंने आगे कहा कि, जिन राज्यों में चुनाव नहीं हैं, वहां कार्यकर्ता जरुरतमंदों की मदद कर, मेरा जन्मदिन मनाएं.
- बसपा सुप्रीमो मायावती ने सभी कार्यकर्ताओं को उनके जन्मदिवस को जन कल्याण दिवस के रूप में मानाने का भी आदेश दिया.
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें