आगामी लोक सभा चुनावों के पहले हुए 5 राज्यों के विधानसभा चुनावों में भारतीय जनता पार्टी को मुंह की कहानी पड़ी है। सियासी गलियारों में इसे केन्द्र की सत्ता का सेमीफाइनल कहा जा रहा था। 5 में से 3 राज्यों में कांग्रेस ने शानदार वापसी करते हुए बीजेपी को सत्ता से बेदखल कर दिया है। इसमें सपा और बसपा ने उसकी काफी मदद की थी। इस बीच आगामी लोक सभा चुनावों के पहले होने समाजवादी पार्टी और बहुजन समाज पार्टी के गठबंधन को लेकर बड़ी खबर आ रही है।
आज हो सकता है बड़ा ऐलान :
मीडिया में चल रही खबरों के अनुसार, बीएसपी प्रमुख मायावती और सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव शुक्रवार को आगामी लोकसभा चुनाव के लिए होने वाले गठबंधन का ऐलान कर सकते हैं। इसके पहले राजधानी दिल्ली में आयोजित विपक्ष की ऑल पार्टी मीटिंग में मायावती और अखिलेश यादव शामिल नहीं हुए थे। ऐसे में एक सवाल ये भी उठ रहा है कि क्या सपा-बसपा के बनने वाले गठबंधन में कांग्रेस शामिल होगी या वो अकेली रह जायेगी ?
कांग्रेस से अखिलेश ने बनाई दूरी :
सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव इस गठबंधन में कांग्रेस को साथ लेने के हिमायती हैं लेकिन इन दिनों उन्होंने कांग्रेस से दूरी बना रखी है क्योंकि मायावती से उनकी दोस्ती न टूटे। इसी कारण से वे दिल्ली में हुई विपक्षी नेताओं की बैठक में नहीं गए थे। विधानसभा चुनाव नतीजों का रुझान आते ही अखिलेश यादव ने ट्वीट किया था कि जब एक और एक मिलकर बनते हैं ग्यारह, तब बड़े-बड़ों की सत्ता हो जाती है नौ दो ग्यारह।
[penci_related_posts taxonomies=”undefined” title=”ये भी पढ़ें” background=”” border=”” thumbright=”no” number=”4″ style=”grid” align=”none” displayby=”uttar_pradesh_categories” orderby=”random”]