बसपा प्रमुख मायावती ने आज राजधानी लखनऊ में स्थित पार्टी कार्यालय पर हर्षोउल्लास के साथ अपना 62वां जन्मदिन मनाया। इसी दौरान प्रदेश के सभी जिलों में स्थित पार्टी कार्यालय पर भी केक काटकर जन्मदिन मनाया गया। इस दौरान बसपा सुप्रीमों मायावती ने विपक्षी पार्टियों पर हमला करती नजर आय़ी।

बसपा प्रमुख ने प्रदेश के मुखिया,औऱ मुंह बोले भतीजे, साथ ही कांग्रेस अध्यक्ष पर हमला बोला। इस दौरान कहा कि हमारी पार्टी को दूसरी पार्टियां खत्म करने की कोशिश कर रही हैं। हमारी पार्टी को आगे बढ़ने नहीं दे रही है। बीजेपी बाबा साहेब के नाम का गलत प्रयोग कर और बाबा साहेब का गलत पोस्टर लगाकर फायदा उठाने की कोशिश कर रही है।

कांग्रेस और बीजेपी पर हमला..

पार्टी प्रमुख ने कहा कि बीजेपी औऱ कांग्रेस चोर- चोर मौसेरे भाई है। इन पार्टियों को अनदेखा कर बसपा पर विश्वास करें। कांग्रेस बाबा साहेब के नाम का गलत प्रयोग कर जनता से वोट मांग रही है। विपक्षी पार्टी मंडल आयोग की सिफारिश को लागू नहीं कर रही है। पार्टी अपने पूरे कार्यकाल मे लागू नहीं कर सकी।

बीजेपी पर कसा तंज

इस दौरान उन्हों ने कहा कि दलितों का हक मारा जा रहा है। उन्हे बेरोजगार बनाए रखा जा रहा है। इस सरकार में दलितों का शोषण हो रहा है। लेकिन सरकार जबाब नहीं दे रही है।

 

ईवीएम में बताया गड़बड़ी

मायावती जन्म दिन के इस अवसर पर कहा कि हमारी पार्टी को हर स्तर पर बीजेपी बदनाम करने की कोशिश कर रही है। 2017 के चुनाव में जीतने  के लिए बीजेपी ने ईवीएम में गड़बड़ी की थी।

दलित कार्ड खेली है बीजेपी

इस दौरान कहा कि बीजेपी राष्ट्रपति चुनाव में दलित कार्ड खेली है। वहीं, सहारनपुर में जानबुझकर जातीय संघर्ष कराया। है। सब कुछ हमारी पार्टी को बदमनाम करने की साजिश है।

शब्बीरपुर कांड पर नहीं बोलने दी बीजेपी…

मायावती ने कहा कि मुझे राज्यसभा में नहीं बोलने दिया जाता है। शब्बीपुर कांड में बोलना चाहती थी। बीजेपी ने नहीं बोलने दिया। इस लिए राज्यसभा से इस्तीफा देना पड़ा।

[foogallery id=”171455″]

स्थानिय निकाय चुनाव पर बोली पार्टी प्रमुख

पार्टी प्रमुख ने कहा कि शहरी निकाय चुनाव में अच्छा परिणाम आया है।  वहीं, बीजपी पर हमला करते हुए कहा कि बीजेपी के 45 फीसदी लोगों के जमानत जब्त हो गये है। हाल में हुए गुजरात चुनाव के बारे में बोलते हुए कहा कि गुजरात विधानसभा में बीजेपी बाल- बाल बची है। कहा कि गुजरात में दलितों का वोट काफी हैं। लेकिन वहां दलितों का शोषण किया जा रहा है। वहां के दलितों को सावधान होने की जरुरत है।

बीजेपी से परेशान है देश

कहा कि आज देशभर के लोग बीजेपी से परेशान है। बीजेपी की नीति लोगों के हित में नहीं है। बीजेपी केवल बड़ी पार्टियों को आगे बढ़ा रही है। लेकिन अब बीजेपी के खिलाफ वोट पड़ना शुरु हो गया है।।

इस दौरान हर बार वे विपक्षी पार्टियों को घेरते नजर दिखायी दी।

बीजेपी कानून व्यवस्था बिगाड़ रही

गैर जिम्मेदार मंत्री बीजेपी में भरे पड़े

बीएसपी जातिवादी राजनीति के विरोध में

आरएसएस बीजेपी पर पूरी तरह हावी

बीजेपी सरकार लोगों के हित में नहीं

दलितों को निशाना बनाया जा रहा

ईवीएम मशीनों में गड़बड़ी की जा रही

न्यायपालिका आपस में भिड़ी हुई

ये बात बहुत ही चिंता का विषय

लोग बीएसपी से नजर गड़ाए हुए हैं

निकाय चुनाव में बीएसपी को सफलता

कार्यकर्ता अगले चुनाव में लग जाए

आरएसएस बीजेपी पर पूरी तरह हावी

बीजेपी सरकार लोगों के हित में नहीं

नोटबंदी से लाखों परिवार प्रभावित

प्रभावित लोगों की मदद हम करेंगे

सैकड़ों लोगों की जान तक चली गई

लाखों लोगों को व्यापार डूब गया

विरोधियों के दलित कार्ड कई बार फैल

बिना तैयारी के योजनाएं लागू की गई

बुरा प्रभाव गरीबों को झेलना पड़ता है

यूपी-यूके चुनाव में गड़बड़ी की गई

बैलेट पेपर से क्यों नहीं कराते चुनाव

दूध के धुले तो बैलेट से चुनाव कराओ

शुभचिंतकों का आभार व्यक्त करती हूं

गरीबों की मदद करने वालों का आभार

हर प्रदेश में पार्टी के जनाधार को बढ़ाना होगा

मेरे संघर्षमय जीवन का विमोचन करती हूं

खुद की लिखी किताब का विमोचन करती हूं

हिंदी और अंग्रेजी संस्करण में है पुस्तक

मायावती ने पुस्तक का विमोचन किया

खुद की लिखी किताब का विमोचन किया

‘मेरे संघर्षमय जीवन किताब का विमोचन’

मायावती ने ब्लू बुक का विमोचन किया

‘ईवीएम की गड़बड़ी के खिलाफ बीएसपी’

‘बीएसपी गड़बड़ी पर सुप्रीम कोर्ट भी गई’

‘अकेले बीएसपी ही ईवीएम के खिलाफ है’

‘संसद में भी मैंने इस मुद्दे को उठाया था’

‘जो भी तब्दीली हुई बीएसपी के चलते हुई’

जीएसटी को लेकर व्यापारी परेशान

आर्थिक इमरजेंसी के चलते परेशानी

अगले चुनाव को लेकर बैठक जल्द

बीजेपी सरकार पूरी तरह आरएसएस की

UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें