बीएसपी बॉस मायावती ने आज राज्यसभा में पीएम नरेन्द्र मोदी और यूपी सीएम अखिलेश यादव पर तीखा हमला बोला। मायावती ने जहां पीएम के सामने लोकसभा भंग करने की मांग रखी। वहीं, अखिलेश यादव को सपा मुखिया का ‘बबुआ’ कह कर संबोधित किया। मायावती ने पत्रकारों से वार्ता करते हुए अखिलेश को कई बार ‘बबुआ’ कह कर संबोधित किया।
- मायावती ने आरोप लगाते हुए कहा कि पीएम को खुश करने के उत्तर प्रदेश पुलिस का गलत इस्तेमाल किया जा रहा है।
- उन्होंने कहा कि नोट बदलने जा रहे लोगों पर पुलिस लाठी चला रही है।
- आरोप लगाया कि सीएम अखिलेश यादव पुलिस का गलत इस्तेमाल कर रहे हैं।
- अखिलेश ने बैंको की लाइन में लगी जनता पर लाठीचार्ज कराया।
- तीखा हमला बोलते हुए कहा कि सपा का बबुआ प्रदेश की जगह संसद में टहल रहा है।
- पहले सपा प्रमुख गठबंधन के लिए इधर-उधर भटक रहे थे।
- अब उनका बबुआ यहां-वहां घूम रहा है।
- कोई भी उनको घास नहीं डाल रहा है।
कोई चाचा तो कोई बाबाः
- मायावती ने कहा कि यूपी में विकास की योजना मेरे कार्यकाल में बनी थी।
- एक्सप्रेस वे का खाका भी बीएसपी सरकार ने तय किया था।
- उन्होंने बताया कि ये एक्सप्रेस वे बलिया तक जाना था।
- सपा मुखिया और उसके बबुआ को मालूम है कि वो वापस सत्ता में नहीं आएंगे।
- मायावती ने कहा कि गठबंधन वही करता है जो कमजोर होता है।
- इसके साथ ही मायावती ने कहा कि 1995 के बाद से हमारा सपा से कोई रिश्ता नहीं है।
- सपा प्रमुख का बबुआ किसी को चाचा बोलता है तो किसी को बाबा।
- वो किसी को बुआ बुलाते हैं, तो किसी को माता कहते हैं।