उत्तर प्रदेश की बहुजन समाज पार्टी की सुप्रीमो मायावती ने राज्यसभा में भाजपा नेता दयाशंकर की टिप्पणी पर सदन में जमकर हंगामा काटा।
बसपा सुप्रीमो ने कहा, लोग सड़कों पर उतर आयेंगे:
- मानसून सत्र के दौरान राज्यसभा में बसपा सुप्रीमो मायवती ने जमकर हंगामा काटा।
- मायावती ने भाजपा नेता दयाशंकर की टिप्पणी पर नाराजगी जताते हुए कहा कि, लोग सड़कों पर उतर आयेंगे, मैं नहीं जानती।
- उन्होंने यूपी उपाध्यक्ष दयाशंकर के इस्तीफे की मांग पर ये बात कही।
- उन्होंने कहा कि, ये आज ऐसा मेरे बारे में बोल रहे हैं, कल किसी और के बारे में बोलेंगे।
- उन्होंने कहा कि, वो कई बार लोकसभा और राज्यसभा की सदस्य रह चुकी हैं, लेकिन उन्होंने आज तक कभी किसी के लिए अपमानजनक शब्द नहीं बोले हैं।
यूपी उपाध्यक्ष ने की थी आपत्तिजनक टिप्पणी:
- भाजपा नेता की अभद्र भाषा पर बसपा सुप्रीमो की प्रतिक्रिया आई है।
- बसपा सुप्रीमो ने कहा कि, इससे बीजेपी की सोच का पता चलता है और भाजपा की हताशा बता रही है कि सूबे में बसपा की ताकत कैसे बढ़ रही है।
- बसपा सांसद सतीश चंद्र मिश्रा ने मांग कि, दया शंकर सिंह पर एससी/एसटी एक्ट के तहत केस दर्ज किया जाए।
- भाजपा नेता के बयान के बाद यूपी भाजपा अध्यक्ष केशव प्रसाद मौर्य ने माफी मांगी है, साथ ही केंद्रीय मंत्री अरुण जेटली ने भी इसपर खेद जताया है।
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें