बसपा सुप्रीमों मायावती ने लखनऊ स्थित पार्टी कार्यालय पर प्रेस कॉन्फ्रेस करके केन्द्र का भाजपा सरकार और यूपी की सपा सरकार पर तीखे प्रहार किये। बसपा प्रमुख ने समाजवादी कुनबे की कलह पर चुटकी लेते हुए कहा कि वहां तो अखिलेश और शिवपाल समर्थक ही एक दूसरे को हराएंगे। उन्होंने कहा कि प्रदेश की सपा सरकार ने अगर जमीनी स्तर पर जनता के विकास के लिए कोई काम किये होते तो उन्हें रथयात्रा निकालने की जरूरत नहीं पड़ती।
- मायावती ने मुख्यमंत्री अखिलेश यादव को नसीहत देते हुए कहा कि वे परिवार की लड़ाई से समय निकालकर प्रदेश की कानून-व्यवस्था को सुधारने का काम करें।
- मायावती ने कहा कि दिल्ली का प्रदूषण यूपी में पैर पसार चुका है, सीएम को इस पर ध्यान देना चाहिए।
- उन्होंने कहा कि सीएम वर्चस्व की लड़ाई छोड़कर लोगों के विकास पर ध्यान दें।
- समाजवादी सरकार के शासन में राज्य का किसान रो रहा है।
- बुंदेलखण्ड की जनता को कार नही, ब्लिक रोजगार की जरूरत है।
बीएसपी को किसी सहारे की जरूरत नहींः
- गठबंधन के सवाल पर मायावती ने कहा कि बीएसपी को किसी सहारे की जरूरत नहीं है।
- हमें पूरा भरोसा कि विधानसभा चुनाव में हम पूर्ण बहुमत की सरकार बनाएंगे।
- इसके साथ ही उन्होंने कहा कि सपा को यूपी की जनता का समर्थन नहीं मिलेगा।
- सपा ने विकास के काम किया होता ते उसे सहारे की जरूरत नही पड़ती।
- मायावती ने कहा कि सपा को वोटबैंक दो हिस्सों में बंट गया है।
- इस चुनाव में शिवपाल और अखिलेश समर्थक ही एक दूसरे को हराने का काम करेंगे।
- बसपा प्रमुख ने कहा कि अगर सपा गठबंधन करती है तो इसका मतलब है कि उसने चुनाव में जाने से पहले ही अपनी हार स्वीकार कर ली।
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें