उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में बुधवार को मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने नोएडा की कई विकास परियोजनाओं का लोकार्पण किया।समाजवादी सरकार के विकास कार्यों पर बसपा सुप्रीमो मायावती ने हमला बोला है। मायावती ने दिल्ली में मीडिया से बातचीत के दौरान ये बातें कहीं थी।
चुनाव से पहले अधूरे विकास कार्यों का लोकार्पण:
- उत्तर प्रदेश में बुधवार को सीएम अखिलेश ने नोएडा की कई विकास परियोजनाओं का लोकार्पण किया था।
- जिसके बाद बसपा सुप्रीमो मायावती ने सीएम अखिलेश के विकास कार्यों पर हमला बोला था।
- जिसमें उन्होंने कहा कि, चुनाव से पहले अधूरे प्रोजेक्ट्स का लोकार्पण समाजवादी पार्टी कर रही है।
बसपा कराएगी जांच:
- बसपा सुप्रीमो मायावती ने सीएम अखिलेश के विकास कार्यों पर सवाल उठाया था।
- इस दौरान बसपा सुप्रीमो ने कहा कि, प्रदेश में बसपा की सरकार आने पर सपा की सभी योजनाओं की जांच करायी जायेगी।
- वहीँ गठबंधन की बात पर मायावती ने कहा कि, गठबंधन की बात करना सपा की कमजोरी दर्शाता है।
बबुआ की बातें बबुआ जैसी:
- बसपा सुप्रीमो मायावती ने आगे सीएम के 300 सीटें जीतकर बहुमत में आने की बात कर तंज कसा।
- जिसमें उन्होंने कहा कि, बबुआ की बातें भी बबुआ जैसी ही हैं।
- गौरतलब है कि, सीएम अखिलेश ने कांग्रेस के साथ मिलकर 300 सीटें जीतने का दावा किया था।