उत्तर प्रदेश की बहुजन समाज पार्टी ने मंगलवार 6 दिसम्बर को राजधानी लखनऊ में बाबा साहब भीमराव अम्बेडकर के 61वें परिनिर्वाण दिवस पर कार्यक्रम का आयोजन किया था। जिसमें बसपा सुप्रीमो मायावती ने कार्यक्रम का संबोधन किया।
सपा परिवार पर हमला:
- अपने संबोधन में मायावती ने आगे सपा परिवार और उसके मुखिया मुलायम सिंह पर हमला किया।
- जिसमें उन्होंने कहा कि, मुलायम परिवार एहसान फरामोश है।
- उन्होंने आगे कहा कि, बबुआ अखिलेश अपने भाषण में हाथियों का जिक्र करता है।
- इसी में आगे मायावती ने कहा कि, लगता है कि, बबुआ को सपने में भी हाथी परेशान करता है।
बबुआ के बयान से पार्टी को लाभ:
- बसपा सुप्रीमो मायावती ने कार्यक्रम में आगे कहा कि, बबुआ के ऐसे बयानों से पार्टी को लाभ पहुँच रहे हैं।
- उन्होंने आगे कहा कि, सपा सरकार अपने सैफई महोत्सव में गरीबों का पैसा बेदर्दी से खर्च करती है।
- इसी में आगे बसपा सुप्रीमो ने कहा कि, उससे तो किसी भी प्रकार की आय भी नहीं होती है।
- साथ ही उन्होंने कहा कि, बबुआ के परिवार की तरक्की बाबा साहब की देन है।
भाजपा-आरएसएस पर हमला:
- बसपा सुप्रीमो मायावती ने कार्यक्रम में आगे कहा कि, बाबा साहब ने जो सभी धर्मों के आदर की बात कही है।
- इसी में आगे उन्होंने कहा कि, भाजपा-आरएसएस उसे कबूल नहीं कर पा रहे हैं।
- साथ ही उन्होंने भाजपा-आरएसएस पर हिंदुत्व का भी आरोप लगाया।