बसपा सुप्रीमों मायावती ने प्रेस कॉन्फ्रेस करके पीएम मोदी पर तीखा प्रहार किया। मालूम हो कि पीएम मोदी ने गाजीपुर में विभिन्न रेल योजनाओं का लोकार्पण किया। इसके साथ ही उन्होंने भाजपा की परिवर्तन रैली को भी संबोधित किया था। रैली में मोदी ने कहा कि गरीब चैन की नींद सो रहा है और अमीर गोली खा कर सो रहें हैं। मायावती ने कहा कि हकीकत यह है कि गरीब नींद की गोली खाकर और अमीर चैन की नींद सो रहे हैं। प्रधानमंत्री रैली में उल्टा बयान दे रहें हैं।
- बसपा प्रमुख ने कहा कि चुनाव में मोदी ने बहुत वादे किये मगर पूरा एक भी नहीं किया।
- केन्द्र की भाजपा सरकार ने पूर्वांचल के लिये भी एक भी काम नहीं किया।
- सरकार ने यहां खाद के कारखाने का शिलान्यास किया है लेकिन कारखाना शुरू नहीं हुआ।
- भाजपा के लोगों ने यूपी की जनता से बिजली और रोजगार देने के झूठे वादे किये।
- पीएम मोदी के फैसलें की मार देश की गरीब जनता पर पड़ रही है।
बीजेपी ने पहले ही सफेद कर लिया अपना कालाधनः
- मायावती ने आरोप लगाये कि पीएम ने अपने भाषण में गलत बातों का प्रचार किया है।
- बसपा सुप्रीमो ने कहा कि बीजेपी ने अपना कालाधन पहले ही सफेद कर लिया है।
- अमीरों का इस फैसले के बाद भी कोई नुकसान नहीं हुआ है।
- गरीब लोगों को बहुत बुरे दिनों का सामना करना पड़ रहा है।
- ज्यादातर बैंकों में पैसा नहीं है और एटीएम बंद हैं।
- मायावती ने कहा कि गरीब नींद की गोलियां खा रहा है।
- दूसरी तरफ अमीर चैन की नींद सो रहा है।