समाजवादी कुनबे में मचे महासंग्राम के बीच बसपा प्रमुख ने मुलायम सिंह यादव पर बड़ा हमला बोलने हुए उन्हें नसीहत दे डाली कि, धरतीपुत्र मुलायम को अब राजनीति से सन्यास ले लेना चाहिए। उत्तर प्रदेश की इस चुनावी घड़ी में मुलायम कुंबे में जारी घमासान के बीच मायावती ने बिना मांगे सपा प्रमुख को नसीहत दे डाली।
- बसपा प्रमुख मायावती आज लखनऊ में ही है।
- मायावती अपने लखनऊ आवास पर बसपा कॉओर्डिनेटर्स और मंडल पदाधिकारियों की बैठक की।
- जिसमें उन्होंने चुनाव तैयारियों की समीक्षा करने के साथ ही दिशा निर्देश दियें।
- बैठक के बाद मायावती ने मुलायम के कुनबे में मचे संग्राम को नाटक और दिखावा करार दिया।
- मायावती ने कहा कि अगर इस झगड़े में रत्ती भर भी सच्चाई है।
- तो मुलायम को पुत्र मोह त्याग करके राजनीति से संन्यास ले लेना चाहिए।
- ऐसा पहली बार है कि मायावती ने मुलायम पर इतना बड़ा हमला किया है।
- मायावती ने मुलायम को सन्यास लेने का बड़ा राजनीति बयान जारी किया है।
इलाहाबाद में बसपा सुप्रीमो मायावती ने भरी हुंकार!
मुलायम कुनबे में छिड़ा है संग्रामः
- मालूम हो, कि पिछले कुछ दिनों से मुलायम परिवार का झगड़ा मीडिया में छाया हुआ।
- मंत्री शिवपाल और भतीजे अखिलेश के बीच विवाद की चर्चाएं जोरों पर हैं।
- मुलायम बेटे अखिलेश और छोटे भाई शिवपाल के बीच का झगड़ा सुलझा नहीं पा रहे हैं।
- खास बात ये है कि चाचा-भतीजे में छिड़ी जंग में अमर सिंह का नाम प्रमुखता से आ रहा है।
- सपा महासचिव रामगोपाल का कहना है कि नेताजी की सरलता का फायदा उठाकर कुछ बाहरी लोग पार्टी का नुक़सान कर रहे हैं।
चुनाव से पहले सपा और भाजपा करा सकते हैं दंगा- मायावती
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें