अमेरिका के साउथ केरलाइना में भारतीय मूल के रहने वाले कारोबारी हरनीश पटेल (43) की उनके घर के बाहर हुई गोली मारकर हत्या के मामले में बसपा प्रमुख मायावती ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर निशाना साधा है।
- बता दें कि इस कारोबारी की गुरुवार रात करीब 11:46 पर वह अपना स्टोर बंद करके घर पहुंचे थे तभी लैंकैस्टर में उनके घर के पास किसी ने गोली मारकर हत्या कर दी थी।
बेपरवाह हैं प्रधानमंत्री- मायावती
- मायावती ने अमेरिका में भारतीय मूल के लोगों की लगातार हो रही हत्याओं व अन्य राष्ट्रीय चिन्ताओं से विमुक्त व बेपरवाह होकर उत्तर प्रदेश में विधानसभा की चुनावी राजनीति करते रहने के लिये प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की तीखी आलोचना करते हुये अपना एक बयान जारी किया है।
- इसमें उन्होंने कहा कि आर.एस.एस. ब्राण्ड की इस प्रकार की संकीर्ण राजनीति करने से क्या देश का वास्तविक भला कभी हो सकता है।
मायावती ने व्यक्त किया गहरा दुःख
- बसपा सुप्रीमो ने अमेरिका में आई.टी. इन्जीनियर के बाद अब एक गुजराती मूल के व्यापारी हरनीश पटेल की हत्या की खबर पर गहरा दु:ख व्यक्त करते हुये कहा कि देश के प्रधानमंत्री को इसका संज्ञान लेकर तत्काल उचित कार्रवाई करनी चाहिये।
- ताकि विदेशों में रहने वाले लाखों भारतीय लोगों में असुरक्षा की भावना समाप्त हो और वे भारतीय पासपोर्ट रखने पर गर्व का अनुभव कर सकें।
प्रधानमंत्री की चुनावी वादाखिलाफी से जनता आक्रोशित
- मायावती ने कहा कि देश के प्रधानमंत्री द्वारा अपनी राष्ट्रीय ज़िम्मेदारी व कर्तव्यों का परित्याग करके विधानसभा चुनाव के दौरान ‘रोड-शो’ आदि करके गली व सड़कें नापना आदि देशहित में कितना सही है या गलत इसका आकलन तो देश की जनता अवश्य करेगी।
- परन्तु यह सब राजनीतिक गतिविधि बताती है कि बीजेपी की हालत यहां विधानसभा आमचनाव में काफी दयनीय है।
- प्रधानमंत्री की चुनावी वादाखिलाफी व नोटबन्दी के इनके जनपीड़ादायी फैसले से नाराज व आक्रोशित जनता ने इन्हें अभी से ही सड़क पर ला खड़ा किया है।
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें