कानपुर में बीजेपी की परिवर्तन रैली में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने प्रदेश की विपक्षी पार्टियों पर निशाना साधा। जिसके बाद एक-एक कर विपक्षी पार्टियों ने पीएम पर वार करने शुरू कर दिये। सपा प्रदेश अध्यक्ष शिवपाल यादव के बाद बसपा प्रमुख मायावती ने पीएम पर जमकर जुबानी वार किये।

केंद्र को चुनाव आते दिखने लगी गुंडागर्दी :

  • मायावती ने पीएम की कानपुर रैली के संबंध में कहा कि बीजेपी ने भाड़े की भीड़ बुलाई थी।
  • उन्होंने प्रदेश में गुंडागर्दी के मुद्दे को भुनाने की कोशिश कर रहे पीएम पर सवाल भी उठाया।
  • मायावती ने कहा, ढाई साल से पीएम व केंद्र को प्रदेश में गुंडागर्दी नहीं दिख रही थी।
  • चुनाव के करीब आते ही उन्हें गुंडागर्दी और गुंडाराज दिखने लगा है।

केंद्र ने नहीं दिया मुआवजा :

  • मायावती ने कहा, कैश की किल्लत के कारण देशभर में मौतें हो रही हैं।
  • बैंक लाइन में लगे कई लोगों की मौत हो चुकी है।
  • जिन लोगों की मौत हुई केंद्र सरकार ने उन्हें मुआवजा क्यों नहीं दिया।

शिवपाल ने भी पीएम पर निकाली भड़ास :

  • पीएम ने अपने संबोधन में रैली स्थल पर जुटी भीड़ को देखकर कहा कि परिवर्तन की लहर नहीं आंधी चल पड़ी।
  • इस पर शिवपाल यादव ने कहा कि उनको पता नहीं यह आंधी नहीं तूफान है और यह तूफान हमारे साथ है।
  • उन्होंने ने पीएम के विकास से उड़ान की बात पर भी खंडन किया।
  • उन्होंने कहा, नोटबंदी के फैसले से न जाने कितने छोटे उद्योग बंद होने की कगार पर है।
  • कितने लोग बेरोजगार हो गए।
  • उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री हुनर देने की बात कर रहे है।
  • वहीं दूसरी तरफ उन्हीं युवाओं को बैंक की लाइनों में खड़ा कर दिया है।
  • पीएम की परिवर्तन की आंधी ने लोगों को लाइनों में लगा दिया, कितनों की जान ले ली।
  • उन्होंने कहा कि उत्तरप्रदेश को ऐसा परिवर्तन नहीं चाहिए।

 

UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें