अखिलेश यादव ने कुछ ही देर पहले संगम पर बनने वाले पुल का शिलान्यास किया है. लेकिन मायावती ने इस तुरंत बाद अखिलेश यादव पर निशाना साध दिया है. बसपा सुप्रीमो ने कहा है कि अखिलेश यादव बिना बजट के ही पुल का शिलान्यास कर दिया. उन्होंने कहा कि अखिलेश सरकार पहले भी कई मौकों पर अधूरी योजनाओं के उद्घाटन के जरिये विकास के दावे करती रही है.
OBC वर्ग के संतों के स्मारकों पर BJP की दोहरी नीति:
- इसके अलावा मायावती ने बीजेपी पर भी निशाना साधा है.
- बसपा सुप्रीमो ने कहा है कि OBC वर्ग के संतों के स्मारकों पर BJP की दोहरी नीति रही है.
- बीजेपी की दोहरी नीति पर मायावती ने आलोचना की है.
- मायावती ने कहा कि बसपा शिवाजी और सरदार पटेल की प्रतिमा के खिलाफ नहीं है.
- लेकिन बीजेपी इस अफवाह को फ़ैलाने का काम कर रही है.
- उन्होंने बीजेपी को चेताया और कहा कि OBC संतों के स्मारकों की BJP आलोचना न करे.
- मायावती ने कहा कि BSP सरकार मे बने स्मारको की आलोचना की जाती है.
- बसपा के शासनकाल में बने पार्को की आलोचना क्यों की जाती है?
- इसके अलावा मायावती ने कहा कि अनेक कार्यों का शिलान्यास करना चुनावी हथकंडा है.
- चुनाव के लिए सपा सरकार शिलान्यास का काम कर रही है.
- BJP और SP से लोगों को सावधान रहने की जरुरत है.
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें